Advertisement
उत्तरप्रदेश के बिजनौर से नाबालिग बरामद
तमाड़ : तमाड़ पुलिस ने बारूकांडे निवासी धनंजय स्वांसी की अपह्रत 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बिजनौर उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया है. साथ ही अपहरण करनेवाली सरीता देवी ग्राम मुसगु थाना अनगड़ा तथा हेमराज ग्राम कोरोंदा, थाना कोतवाली देहात जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर रांची जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार लड़की को […]
तमाड़ : तमाड़ पुलिस ने बारूकांडे निवासी धनंजय स्वांसी की अपह्रत 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को बिजनौर उत्तर प्रदेश से बरामद कर लिया है. साथ ही अपहरण करनेवाली सरीता देवी ग्राम मुसगु थाना अनगड़ा तथा हेमराज ग्राम कोरोंदा, थाना कोतवाली देहात जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर रांची जेल भेज दिया.
पुलिस के अनुसार लड़की को 15 जून को अपने गांव बारूकांडे से गांव के ही हेला मुंडा एवं उनके साढु की बेटी ने मिल कर अपहरण कर लिया था. साथ ही मोटी रकम लेकर उनकी जबरदस्ती शादी बिजनौर निवासी हेमराज (45) वर्ष से करा दी थी. इस घटना की जानकारी जब नाबालिग की मां झालो देवी को मिली तो उन्होंने तमाड़ थाना में 16 जून को लापता होने की सूचना दी. 28 अगस्त को नाबालिग ने हेमराज के मोबाइल फोन से अपनी मां झालो देवी को चुपके से फोन की और कहा की मां मुझे बचा लो. मुझे बेचा गया है. मैं कहां हूं, मुझे पता नहीं. इतना कहते ही फोन कट गया. इसकी जानकारी पुन: तमाड़ पुलिस को दी गयी.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त मोबाइल का लोकेशन का सीडीआर निकाला गया तथा प्राप्त लोकेशन के आधार पर थाना कोतवाली जिला बिजनौर जाकर छापामारी की और नाबालिग को बरामद किया. उक्त कांड में शामिल दलालों को गिरफ्तार कर लिया गया है. छापामारी दल में सअनि शिवमुनि सिंह, आरक्षी सुजीत कुमार, महिला आरक्षी मायनो मुर्मू व कोतवाली बिजनौर की लोकल पुलिस टीम शामिल थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement