Advertisement
सीआइएसएफ जवान की पिटाई से चालक घायल, रिम्स रेफर
पिपरवार: ओवरटेक के आरोप में सीआइएसएफ के एक जवान ने ट्रक (नंबर जेएच02एजी6338) चालक मुकेश महतो की डंडे से बुरी तरह पिटायी कर दी. जिससे वह घायल हो गया. डंडे से छाती पर वार करने से चालक काफी देर तक ट्रक पर ही बेहोश पड़ा रहा. लोगों ने चालक को ट्रक से उतार कर क्षेत्रीय […]
पिपरवार: ओवरटेक के आरोप में सीआइएसएफ के एक जवान ने ट्रक (नंबर जेएच02एजी6338) चालक मुकेश महतो की डंडे से बुरी तरह पिटायी कर दी. जिससे वह घायल हो गया. डंडे से छाती पर वार करने से चालक काफी देर तक ट्रक पर ही बेहोश पड़ा रहा. लोगों ने चालक को ट्रक से उतार कर क्षेत्रीय अस्पताल बचरा पहुंचाया. छाती में अंदरूनी चोटें आयी है.
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चालक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है. घटना दोपहर 12 बजे पिपरवार परियोजना के 26 नंबर कोल स्टॉक परिसर की है. भुक्तभोगी मुकेश ने बताया कि वह लाइन में खड़े एक ट्रक को ओवरटेक कर आगे निकलना चाह रहा था.
इतने में सीआइएसएफ के एक जवान ने डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया. वहां मौजूद अन्य चालक व खलासियों ने घटना के विरोध में एकजुट होकर लोडिंग कार्य बंद करा दिया. सीआइएसएफ के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. चालक चान्हो थाना अंतर्गत बलसोकरा गांव का निवासी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement