17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गूंजा क्षेत्र

तोरपा व तपकारा में भगवान श्री गणेश की पूजा की गयी तोरपा : गणेश चतुर्थी पूजा सोमवार को धूमधाम से की गयी. तोरपा गांधी नगर में समिति के सदस्यों ने पंडाल बना कर उसमें भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. समिति के सदस्यों ने पंडाल को टाइटेनिक जहाज का रूप दिया है. […]

तोरपा व तपकारा में भगवान श्री गणेश की पूजा की गयी
तोरपा : गणेश चतुर्थी पूजा सोमवार को धूमधाम से की गयी. तोरपा गांधी नगर में समिति के सदस्यों ने पंडाल बना कर उसमें भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. समिति के सदस्यों ने पंडाल को टाइटेनिक जहाज का रूप दिया है. इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. सोमवार को पंडित कृष्णा पाढ़ी ने पूजन कार्य संपन्न कराया.
पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. श्रद्धालुओं ने यहां पर खीर प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर तोरपा के विधायक पौलुस सुरीन भी पहुंचे तथा पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामना दी. कहा कि पर्व सामाजिक समरसता को बढ़ाता है. इस अवसर पर गौरी नायक, टिंकू नायक, राजकुमार नायक व अन्य उपस्थित थे.
तपकारा में निकली कलश यात्रा : प्रखंड के तपकारा में भगवान श्री गणेश की पूजा धूमधाम से की गयी. यहां पर दो जगहों पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी.
पूजा के पूर्व कलश यात्रा निकाली गयी. पीला वस्त्र धारण कर महिलाएं व बच्चियां कलश लेकर स्थानीय तपकारा नदी गयी. वहां उन्होंने कलश में जल भर कर तपकारा का भ्रमण करने के पश्चात देवीगुड़ी मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा के पास कलश स्थापित किया. उधर तपकारा दशहरा टांड़ में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण गूंजता रहा. मौके पर बाल मोहन प्रजापति, विजय शर्मा, शंकर ठाकुर, सीतारामजी, राजू, मोहन, राजकुमार, गुड्डू, अजय, अनीता करण, वामे, शंकर, जोगेंद्र व अन्य उपिस्थत थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें