Advertisement
गुरु के बिना सच्चा ज्ञान नहीं
सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिन पर सम्मानित किये गये शिक्षक खलारी : डीएवी खलारी में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया. प्राचार्य यूके पराशर ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कक्षाओं के माॅनीटर्स ने अपने क्लास टीचर को पेन व […]
सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिन पर सम्मानित किये गये शिक्षक
खलारी : डीएवी खलारी में सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया. प्राचार्य यूके पराशर ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कक्षाओं के माॅनीटर्स ने अपने क्लास टीचर को पेन व गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया. प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय में मनाये जाने वाले उत्सव भी हमारी शिक्षा का हिस्सा हैं.
कहा कि डाॅ राधाकृष्णन हिंदी, संस्कृत और अंगरेजी के विद्वान थे. भारत सहित पूरी दुनिया में डाॅ राधकृष्णन पर शोध कियाजा रहा है. यह हमारे लिए गौरव की बात है. पराशर ने कहा कि सच्चा ज्ञान गुरु की कृपा के बिना नहीं आता, और कृपा तभी आती है जब शिष्य में अपने गुरु के प्रति सम्मान हो. शिक्षक धर्मेंद्र कुमार तथा छात्र आस्था ने भी डाॅ राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला. संचालन आरुषि चटर्जी ने किया. विद्यालय में शिक्षकों के बीच प्रेरक प्रसंग, स्पून मार्बल रेस प्रतियोगिता हुईं. मौके पर शिक्षक कुमार गौरव, केबी तिवारी, आबिद हुसैन, छवि सिंह, रुचि झा, नीलम ठाकुर व अन्य उपस्थित थे.
जैनेत एकेडमी में मना शिक्षक दिवस : हेसालौंग, मैक्लुस्कीगंज स्थित जैनेत एकेडमी में शिक्षक दिवस मनाया गया. निदेशक मनोज गुप्ता ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण किया. मौके पर शिक्षक उपस्थित थे. जाह्नवी सरस्वती शिशु मंदिर मैक्लुस्कीगंज तथा सरकारी विद्यालयों में भी शिक्षक दिवस मनाया गया.
जिप सदस्य ने किया शिक्षकों को सम्मानित : सरस्वती बाल मंदिर मोहन नगर में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया. जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने शिक्षकों को माला पहनाया तथा उपहार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव मिथलेश पासवान, प्रधानाध्यापक प्रदीप ठाकुर, कैलाश चौहान, विजय मिस्त्री, राजेंद्र रजक, धनेश्वर गंझू, रणजीत पासवान, रंजीत व सभी शिक्षक उपस्थित थे.
शिक्षकों के सम्मान का लिया संकल्प : खलारी : डाॅ अांबेडकर हाईस्कूल गुलजारबाग में शिक्षक दिवस, सेवा दिवस के रूप में मनाया गया. डाॅ राधाकृष्णन तथा संत मदर टेरेसा के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. लोगों ने शिक्षकों के सम्मान तथा गरीब छात्रों को उचित शिक्षा देने का संकल्प लिया. शेख वकील अहमद ने कहा कि शिक्षकों को सम्मान देकर ही पूरी दुनिया में रचनात्मक काम कर सकते हैं. मौके पर बादल कुमार, इकबाल खान, सूरज मुंडा, कुलदीप लोहरा, राज कुमार गुप्ता, पीपी सिंह, आनंद तुरी, संजीत तुरी, आजाद अंसारी, अशोक शुक्ला, सरोज चौधरी, राजेश तुरी, वीरेंद्र कुमार, चामू तुरी, शंकर लोहरा, सपना मुखर्जी, वंदना गोप, परवेज आलम, अनीता कुमारी, पिंकी कुमारी, सोनी, विनय कुमार व अन्य उपस्थित थे.
शिक्षकों ने अर्पित किया ‘गिफ्ट ऑफ गॉड’ : खलारी : उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी में समारोहपूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया. सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन तथा मदर टेरेसा के चित्र पर माल्यार्पण के बाद शिक्षकों ने ‘गिफ्ट ऑफ गॉड’ के रूप में धार्मिक पुस्तकें, ग्लोब, साइंस इक्वीपमेंट्स, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बारी-बारी से डाॅ राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष अर्पित किया. प्राचार्या सिस्टर जयंती ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इस मौके पर रणधीर सिंह, मुकेश कुमार सिंह, अनीता कुदूस, आरपी प्रसाद, कलविंदर, अंबुज कर्मकार, अलका रानी, इंदु व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement