पिपरवार : श्रमिक संगठन यूसीडब्ल्युयू ने मंगलवार को रैली व प्रदर्शन कर मांग दिवस मनाया. मुद्रिका प्रसाद के नेतृत्व में संगठित व असंगठित मजदूरों की रैली बीओसीएम हनुमान मंदिर से निकली.
जुलूस के रूप में जीएम ऑफिस के समक्ष पहुंच कर प्रदर्शन किया. वहां जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. वक्ताओं ने 10वां वेतन समझौता में देरी के लिए केंद्र सरकार को जन विरोधी बताया. श्रमिक संगठनों की संयुक्त मोरचा के चार्टर ऑफ डिमांड पर कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया गया. क्षेत्रीय अध्यक्ष मुद्रिका प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार नये-नये श्रमिक विरोधी कानून बना रही है. कोयला खदान प्राइवेट कंपनियों को दी जा रही है.
इसमें ग्रामीणों की जमीन जा रही है. उन्होंने प्रबंधन पर हाई पावर कमेटी की अनुशंसा लागू नहीं करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने 10वां वेतन समझौता नहीं होने पर मजदूरों से संयुक्त मोरचा द्वारा दो सितंबर को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. मौके पर बाबूलाल राम, कयूम अंसारी, अब्दुल्ला अंसारी, आइडी मेहता, जमशेद आलम, सुरेंद्र पासवान, मो सेराज, रंजय सिंह, विजय पांडेय, जनार्दन गिरि, बिजुल महतो, लखेश्वर लाल, संतोष कुमार, कुंवर महतो, रूपलाल महतो, रवि गंझू, सरोज कुमार चौहान आदि मौजूद थे.
