– तोरपा के कुल्डा टंगराटोली की घटना
– आत्महत्या का कारण
– अब तक पता नहीं
तोरपा (खूंटी) : खूंटी स्थित तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा टंगराटोली में पौलिना टोपनो (45) ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद कर जान दे दी. मां ने खुद कुएं में कूदने से पहले कथित रूप से अपने तीनों बच्चों को उसमें धक्का दे दिया. एसपी अनिश गुप्ता ने कहा, चारों शव बरामद कर लिये गये हैं.
पति रोबर्ट टोपनो ने बताया कि पौलिना मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. तीनों बच्चों की पहचान ममता (10), अनूप (7) और शनियारो (1) के रूप में हुई है. ममता संत तेरेसा मध्य विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी.
पौलिना का पति राबर्ट टोपनो ने बताया कि रविवार की रात उसकी पत्नी पौलिना व बच्चे घर में सोये हुए थ़े देर रात अचानक नींद खुलने पर देखा कि उसकी पत्नी व बच्चे घर से गायब हैं. रात में ही उसने उनकी खोजबीन की, पर पता नहीं चल पाया. सोमवार को गांव के पास ही एक कुएं में उसके छोटा बेटा का शव तैरता हुआ नजर आया. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शवों को कुएं से बाहर निकाला गया. आत्महत्या के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है.