गढ़वा : मेराल थाना क्षेत्र के लातदाग गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. इसमें एक पक्ष की महिला व पुरुष मिलाकर 10 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भरती किया गया है.
घायलों में कईल राम, मुखलाल राम, मल्लू राम, नंदू राम, नंद कुमार राम, गीता देवी, लीलावती देवी, शीलवंती देवी, मुन्नी यादव का नाम शामिल है. घटना के संबंध में कइल राम ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर विश्वनाथ बैठा, सूर्यनाथ बैठा, कलिंदर बैठा, सिबेंद्र बैठा, धर्मेद्र बैठा, पंचम बैठा, छोटन बैठा, उदय बैठा, नीलम देवी, सुदामा बैठा, गोविंद वैद्य आदि ने उनके साथ मारपीट कर घायल किया. पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है.