सिल्ली : जंगली हाथियों ने शुक्रवार की रात नागेड़ीह पंचायत के आमटिकरा गांव में जम कर उत्पात मचाया. हाथियों ने सुधीर महतो के घर के दरवाजे को नुकसान पहुंचाया. अधीरथ महतो के घर की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर वहां रखे धान गये.
परीक्षित महतो के घर की चहारदीवारी व भीम मुंडा के घर को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है. भुक्तभोगियों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी है. हाथियों के डर से ग्रामीण भयभीत हैं. उन्हें शक है कि हाथी पुन: गांव में आ सकते हैं.