14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानून हाथ में लेने पर कार्रवाई

प्रेस कांफ्रेंस. डीसी ने कहा, आर्थिक नाकेबंदी से निबटने के लिए प्रशासन तैयार खूंटी : 11 व 12 जून की आर्थिक नाकेबंदी से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. डीसी चंद्रशेखर व एसपी अनीस गुप्ता ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस दौरान जो भी कानून को हाथ […]

प्रेस कांफ्रेंस. डीसी ने कहा, आर्थिक नाकेबंदी से निबटने के लिए प्रशासन तैयार
खूंटी : 11 व 12 जून की आर्थिक नाकेबंदी से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. डीसी चंद्रशेखर व एसपी अनीस गुप्ता ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस दौरान जो भी कानून को हाथ में लेगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी. पूरे जिला में कई चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं.
सभी प्वाइंट पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती होगी.सरकारी व निजी संपत्ति का नुकसान करने पर नये बने कानून के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि जिला में पुलिस बल की तैनाती 10 जून की मध्यरात्रि से ही निर्धारित केंद्रों पर हो जायेगी. डीसी ने बताया कि कर्रा रेलवे स्टेशन सहित आसपास के रेलवे ट्रैक पर पुलिस की पैनी नजर होगी. बंद समर्थकों को देखते ही गिरफ्तार कर लेने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया गया है.
एसपी अनीस गुप्ता ने कहा कि 10 जून को खूंटी, कर्रा, तोरपा व मुरहू में पुलिस फोर्स बंद समर्थकों से निबटने का मॉक ड्रिल करेगी. जिन थाना क्षेत्रों से रेल लाइन गुजरी है. उस संबंधित थानेदारों को ट्रैक की पूरी निगरानी मुस्तैदी से करने व शांति व्यवस्था भंग करनेवालों पर गैर जमानती धारा के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि कई लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. इधर एसडीओ नीरजा कुमारी ने कहा कि 10 जून से जिला में धारा 144 लागू हो जायेगा.
चिटफंड कंपनियों पर नजर रखें थानेदार
डीसी व एसपी ने बताया कि जिला के सभी थानेदारों को क्षेत्र में चल रही चिटफंड कंपनी का पता कर अविलंब रिपोर्ट देने को कहा गया है. जिला स्तर पर कार्रवाई होगी. डीसी ने कहा कि गरीबों की कमाई का एक रुपया भी ऐसे चिटफंड कंपनियों के पास न जाये, इसके लिए थानेदार मुस्तैद रहे.
कंपनियों के बैंक खातों से प्रतिदिन के ट्रांजेक्शन का पता लगाते रहने का भी निर्देश दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व खूंटी में 13 चिटफंड कंपनियों के दफ्तर को प्रशासन ने सील किया था. वित्त विभाग के निर्देशानुसार जल्द दफ्तरों का सामान व बैंकों में जमा राशि को फ्रिज किया जायेगा. एसपी ने बताया कि उक्त मामले में चिटफंड कंपनी के छह लोग गिरफ्तार कर जेल भेजे गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें