13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न पेड़ काटा, न पहाड़, कर दिया 150 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार

खूंटी में एक ओर विकास कार्य के नाम पर पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, तो दूसरी तरफ सीआरपीएफ ने दिखा दिया है कि बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये, बड़े से बड़े प्रोजेक्ट तैयार हो सकते हैं. खूंटी के फूदी स्थित जोड़ा पुल के समीप सीआरपीएफ 209 कोबरा बटालियन के मुख्यालय के निर्माण की […]

खूंटी में एक ओर विकास कार्य के नाम पर पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, तो दूसरी तरफ सीआरपीएफ ने दिखा दिया है कि बिना पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये, बड़े से बड़े प्रोजेक्ट तैयार हो सकते हैं.
खूंटी के फूदी स्थित जोड़ा पुल के समीप सीआरपीएफ 209 कोबरा बटालियन के मुख्यालय के निर्माण की योजना बनी, तो यह किसी चुनौती से कम नहीं था. पहाड़ की उबड़-खाबड़ व ढलानवाली जमीन पर मुख्यालय परिसर में भवन, सड़क आदि के निर्माण की चुनौती को केंद्रीय लोग निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने स्वीकार किया. उन्होंने 150 करोड़ रुपये के इस बड़े प्रोजेक्ट पर दिल-ओ-जान से मेहनत की और अब निर्माण कार्य समापन की अोर है.
पहाड़ को और पर्यावरण को कोई क्षति न पहुंचे, इसके लिए आवासीय परिसर को सीढ़ीनुमा बनाया गया. इसका फायदा यह होगा कि नीचे से ऊपर आने में परेशानी नहीं होगी. इस प्रोजेक्ट पर 11 संवेदक काम कर रहे हैं. ज्ञात हो कि पहाड़ की ऊंचाई करीब 250 फीट है. यहां आवासीय परिसर, सभागार, स्कूल, फायरिंग रेंज, पार्क, स्कूल, परेड मैदान, मंदिर आदि का निर्माण किया गया है. करीब 750 कमांडो के ठहरने के लिए कई बैरक बनाये गये हैं. सभी निर्माण में भूकंपरोधी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
पानी की समस्या हुई दूर
बटालियन मुख्यालय बना, तो पानी कीसमस्या सामने आयी. इंजीनियरों ने बगल से गुजरनेवाले जोड़ा पुल के कांची नदी पर छोटा चेकडैम बनाया. इंटेक वेल बना कर पानी की समस्या को दूर कर लिया. भविष्य में पानी की किल्लत न हो, इसके लिए जल संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है.
क्या-क्या बने
आवासीय परिसर, सभागार, स्कूल, फायरिंग रेंज, पार्क, स्कूल, परेड मैदान, मंदिर
भूकंपरोधी तकनीक से हुए हैं सभी निर्माण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें