Advertisement
खूंटी नाइट राइडर बना विजेता
खूंटी : खूंटी प्रीमियर क्रिकेट लीग का खिताब खूंटी नाइट राइडर ने जीता. एक मई को खेले गये फाइनल में पीपीसी वारियर्स को छह विकेट से हराया. पीपीसी वारियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 145 रन बनायी. राजू यादव ने 39, फोरमेन ने 28, माधव व अजय ने 12-12 रन बनाये. […]
खूंटी : खूंटी प्रीमियर क्रिकेट लीग का खिताब खूंटी नाइट राइडर ने जीता. एक मई को खेले गये फाइनल में पीपीसी वारियर्स को छह विकेट से हराया. पीपीसी वारियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 145 रन बनायी. राजू यादव ने 39, फोरमेन ने 28, माधव व अजय ने 12-12 रन बनाये. जगन्नाथ व अरबाज ने तीन-तीन जबकि विक्की व रवि ने एक-एक विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी खूंटी नाइट राइडर की टीम ने 16 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. रविकांत ने 57, आकाश ने 22, राहुल ने 16 व विक्की ने 15 रन का योगदान दिया. मैन ऑफ द मैच रविकांत बने.
मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट संघ के सचिव अवधेश कश्यप ने विजेता टीम को 51 हजार जबकि उपविजेता को 25 हजार रुपये व शील्ड प्रदान किया. मैन ऑफ द सीरीज रविकांत, बेस्ट बैटसमैन विक्की उरांव, बेस्ट बॉलर अनिल डांग, उदीयमान खिलाड़ी दिव्यनिशांत, बेस्ट कैच संतोष महतो, बेस्ट फिल्डर विक्की गुप्ता, बेस्ट कीपर प्रकाश पाढ़ी भी सम्मानित किये गये. मौके पर उपप्रमुख जितेंद्र कश्यप, जिला क्रिकेट संघ के सतीश शर्मा, अजीत जायसवाल, देवा हस्सा, मनोज जैन, विकास मिश्र, कृष्ण मोहन कुमार, सुनील मिश्र, जुबेर खां, अरुण मिश्र, श्याम कुमार, कन्हैया, सुनील नायक, शशिकांत, सुशील मार्शल, बाबू खां, गुड्डू खां, हलन तोपनो, आंनद रोशन तिर्की मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement