Advertisement
एक्सपो व्यापार मेले में उमड़ रही लोगों की भीड़
खूंटी : खूंटी के कचहरी मैदान में लगे न्यू वेस्ट ऑफ इंडिया एक्सपो व्यापार मेला में भीड़ उमड़ रही है. विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों लोग मेले में जाकर विभिन्न राज्यों की संस्कृति व हस्तकला से रूबरू हुए. हैंड जूसर, रोटी बनाने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन, इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा, बांस का फैंसी आइटम, खादी ग्रामोद्योग, आयुर्वेद के स्टॉल […]
खूंटी : खूंटी के कचहरी मैदान में लगे न्यू वेस्ट ऑफ इंडिया एक्सपो व्यापार मेला में भीड़ उमड़ रही है. विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों लोग मेले में जाकर विभिन्न राज्यों की संस्कृति व हस्तकला से रूबरू हुए.
हैंड जूसर, रोटी बनाने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन, इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा, बांस का फैंसी आइटम, खादी ग्रामोद्योग, आयुर्वेद के स्टॉल पर भीड़ भाड़ दिख रही है. मनिहारी दुकानों पर भी भीड़ देखी गयी. महिलाअों को बनारसी साड़ी खूब भा रही है. मेला आयोजन समिति के सुरेंद्र प्रसाद व अमर सिंह ने बताया कि मेले में दिल्ली के पॉपुलर प्रकाशन, साधना प्रकाशन, अनन्या प्रकाशन, साक्षी प्रकाशन आदि के स्टॉल लगे हैं.
जहां रियायत (छूट 10 से 50 प्रतिशत) दर पर साहित्य, उपन्यास, कुकिंग, अध्यात्म की पुस्तकें उपलब्ध है. इसके अलावा महिला समूहों का हस्तकला प्रोडक्ट, महिला प्रसाधन, ग्रोसरी, कपड़े, भदोई के कालीन, बनारसी साड़ियां, आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, रेडीमेट सूट आदि भी उपलब्ध है. मेले में प्रत्येक दिन शाम में गायन, नृत्य, मेहंदी रचाअो, ग्रुप डांस, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. विजेता पुरस्कृत किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement