14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो की मौत, कई घायल

दुर्घटना. सोनाहातू व राहे में सड़क हादसे सोनाहातू व राहे थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. टेंपो दुर्घटना में दो महिला समेत कई लोग जख्मी हैं. सोनाहातू : बुंडू-जामुदाग पथ पर थाना क्षेत्र के अडिया नदी के समीप टेंपो (जेएच01एस-5896) पलटने से लांदुपडीह निवासी […]

दुर्घटना. सोनाहातू व राहे में सड़क हादसे
सोनाहातू व राहे थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. टेंपो दुर्घटना में दो महिला समेत कई लोग जख्मी हैं.
सोनाहातू : बुंडू-जामुदाग पथ पर थाना क्षेत्र के अडिया नदी के समीप टेंपो (जेएच01एस-5896) पलटने से लांदुपडीह निवासी 62 वर्षीय शंभुनाथ हजाम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि टेंपों पर सवार पानेश्वरी देवी (मृतक की पत्नी, 52 वर्ष), दुर्गा देवी (50 वर्ष) समेत कई लोग घायल हो गये. घटना गुरुवार दोपहर करीब एक बजे की है. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनाहातू में किया गया. जानकारी के अनुसार उक्त टेंपो बुंडू से सवारी लेकर लांदुपडीह आ रहा था.
अडिया नदी के पास मोड़ पर टेंपो चालक बासुदेव साहू को झपकी लग गयी. जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में पलट गया. टेंपो पर करीब 15 लोग सवार थे. दुर्घटना के बाद टेंपो पर सवार लोगों ने ही टेंपो को गड्ढे से निकाला. मृतक के शव को भी उसी टेंपो से घर पहुंचाया.
राहे में साइकिल सवार की मौत
दूसरी घटना राहे थाना क्षेत्र के पोआदीरी रोड के पास घटी. मोटरसाइकिल (जेएच01बीबी-0691) व साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार बेहराजारा निवासी 55 वर्षीय डोमन महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोग मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ रोड जाम की तैयारी कर ही रहे थे कि मौके पर राहे ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार रमन पहुंचे व लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. तत्काल मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ योजना के तहत सहायता राशि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें