Advertisement
तीन नाबालिग लड़की को सेना के जवानों ने मुरी में उतारा
मुरी : मंगलवार को दलाल द्वारा बहला-फुसला कर नई दिल्ली काम कराने के नाम पर ले जा रहे गुमला जिला के तीन नाबालिग लड़कियों को आनंद बिहार झारखंड स्वर्ण जंयती एक्सप्रेस के डिब्बे से सेना के जवानों ने मुरी स्टेशन पर उतारा. इसकी सूचना राजकीय रेल थाना मुरी को दी. ड्यूटी में तैनात जवान सहदेव […]
मुरी : मंगलवार को दलाल द्वारा बहला-फुसला कर नई दिल्ली काम कराने के नाम पर ले जा रहे गुमला जिला के तीन नाबालिग लड़कियों को आनंद बिहार झारखंड स्वर्ण जंयती एक्सप्रेस के डिब्बे से सेना के जवानों ने मुरी स्टेशन पर उतारा. इसकी सूचना राजकीय रेल थाना मुरी को दी. ड्यूटी में तैनात जवान सहदेव यादव की मदद से उन्हें थाना लाया गया.
जहां तीनों से गहन पूछताछ की गयी. तीनों ने सुमित्रा कुमारी (16) पिता रामू बिरजिया, अंकिता कुमारी (14 ) पिता बिनू बिरजिया, दिलमेन बिरजिया (15) पिता श्रीराम बिरजिया तीनों गांव रांगे, थाना बिशुनपुर जिला गुमला की रहनेवाली हैं. तीनों ने थाना प्रभारी वकील दास को बताया कि किसी मूनी नाम की औरत द्वारा उन्हें दिल्ली ले जाया जा रहा था. औरत का सहयोगी सुरेश नाम का व्यक्ति है. उसी ने गांव के ही दिनेश बिरजिया को औरत के साथ दिल्ली ले जाने का जिम्मा सौंपा. हम तीनों लड़कियां घर में मां-बाप को बिना बताये सोमवार को गांव से निकले और रात भर दलाल के यहां ठहरे. पकड़े गये युवक दिनेश बिरजिया उम्र 28 वर्ष ने पुलिस को बताया कि लड़कियों को पहुंचाने पर उन्हें पांच हजार रुपये देने की बात दलाल सुरेश ने कही है. तीनों लड़कियों को पुलिस द्वारा रांची ले जाने की व्यवस्था की जा रही थी.
दो दंपतियों के विरुद्ध रेल थाना मुरी में अलग-अलग मामला दर्ज हुआ
मुरी. राजकीय रेल थाना मुरी में दो दंपतियों के विरूद्ध पैसा लेन-देन, गाली गलौज व मारपीट को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्रथम पक्ष की ओर से पोलिना मुखिया पति मुस्तफा कमाल पासा ने थाना कांड संख्या 5/16 दर्ज करायी है, जबकि द्वितीय पक्ष मधु टोप्पो पति सुनीत टोप्पो ने थाना कांड सं 6/16 दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला को त्वरित कार्रवाई के लिए आगे भेज दिया है. बताते चलें कि दोनों रेलवे कर्मी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement