प्रतिनिधि, तोरपा.
जीवन में सफल होने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है. निरंतर व लगन से मेहनत करना ही सफलता की गारंटी है. कठिन मेहनत ही सफलता की कुंजी है. उक्त बातें विधायक सुदीप गुड़िया ने शुक्रवार को कल्याण गुरुकुल चंद्रपुर तोरपा में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. विधायक ने कहा कि आप अपने गांव के लिए रोल मॉडल बनें. कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में हुनर की जरूरत है, चाहे खेती हो, नौकरी हो या व्यवसाय. राज्य सरकार युवाओं, महिलाओं और गांव वालों के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है. आप इसका लाभ उठायें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें. विधायक ने कल्याण गुरुकुल में प्रशिक्षित 78 युवकों को नियुक्ति पत्र दिया. प्रशिक्षित सभी 78 छात्रों को दुबई के शोभा कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी मिली है. उन्हें प्रतिमाह न्यूनतम 30,000 से 40,000 रुपये वेतन के साथ आवासीय सुविधा और भोजन भत्ता भी दिया जायेगा.युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के राज्य सरकार का कृत संकल्प : जुबैर अहमद :
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ज़ुबैर अहमद ने कहा कि राज्य की अबुआ सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को लेकर कृत संकल्पित है. कल्याण गुरुकुल के माध्यम से युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. मौके पर एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, प्राचार्य एमके शर्मा, जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया, प्राचार्य तेज कुमार लिंडा, अवधेश पांडेय, जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, गुलशन सिंह मुंडा, वीरेन कंडुलना, प्रमुख रोहित सुरीन, उप प्रमुख संतोष कुमार कर, चितरंजन, अय्यर, शांतिबाला केरकेट्टा, तरुण शुक्ला, देवनाथ मघइया आदि मौजूद थे.कल्याण गुरुकुल चंद्रपुर तोरपा में प्रमाण वितरण समारोह
कठिन परिश्रम ही सफलता का मूलमंत्र : सुदीप गुड़ियाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

