खलारी : खलारी डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन का एक प्रतिनिधिमंडल अभिनेता ओमपुरी से मिल कर मैक्लुस्कीगंज के महत्व की जानकारी दी. संस्था के लोग मैक्लुस्कीगंज स्थित वायु सेना के पूर्व ग्रुप कैप्टन आरके प्रसाद के घर पर मुलाकात की.
उल्लेखनीय है कि अभिनेता ओमपुरी मैक्लुस्कीगंज में रह कर एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. संस्था के मुकुल कुमार सिंह ने ओमपुरी को बुके देकर स्वागत किया तथा राहुल सिंह ने स्वागत पत्र दिया. संस्था की ओर से भविष्य में भी बॉलीवुड फिल्मों की शूंटिंग के लिए मैक्लुस्कीगंज को चयन करने का अनुरोध किया. ओमपुरी ने भी मैक्लुस्कीगंज की प्राकृतिक सौन्दर्य, जलवायु तथा स्थानीय लोगों की सराहना की. संस्था के प्रतिनिधिमंडल में आरके प्रसाद, मुकुल कुमार सिंह, राहुल राठौर, अंकित सिंह, राजमणि सिंह, रतनलाल किशोर शामिल थे.
