खूंटी में धूमधाम से मना ख्रीस्त राजा महोत्सव, बिशप विनय ने कहा…ओके फोटो 1 पवित्र संक्रामेंत के साथ बिशप विनय कंडुलना. फोटो 2़ शोभायात्रा में शामिल लोग.फोटो 3 नृत्य करती युवतियां. फोटो 4़ पुष्प बिखेरती बच्चियां.फोटो 5 यीशु के कटआउट के साथ पहुचे अनुयायी.फोटो 6़ उमंग में डूबी युवतियांख्रीस्त प्रेम, दया व शांति का राजा(हेडिंग)खूंटी. खूंटी में ख्रीस्त राजा महोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया. मौके पर रोमन कैथोलिक चर्च परिसर से मसीही विश्वासियों ने पवित्र साक्रमेंत के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली. इससे पूर्व बिशप विनय कंडुलना की अगुवाई में चर्च से पवित्र साक्रमेंत को विधिवत बेदी पर लाया गया. आरती व अाराधना हुई. बिशप को फूलों से सुसज्जित वाहन में बिठाया गया. बिशप साक्रमेंत को हाथों में लिये हुये थे. इसके आगे-आगे लोग ख्रीस्त राजा की भक्ति गीत गाते चल रहे थे. चर्च परिसर को फूल-पत्तियाें से सजाया गया था. शोभायात्रा चर्च परिसर से प्रारंभ होकर उर्सूलाइन स्कूल परिसर पहुंची. जहां प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. मौके पर बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि ख्रीस्त प्रेम, दया व शांति के राजा हैं. शोभायात्रा मसीही समुदाय का इस बात का साक्ष्य है कि सृष्टिकर्ता और मुक्तिदाता ही हमारे ईश्वर है. हम स्वीकार करते हैं कि मसीह हमारे राजा हैं. उनका राज प्रेम, दया, क्षमा और न्याय पर आधारित है. प्रार्थना सभा के बाद शोभायात्रा पुन: चर्च परिसर पहुंची.आशीषीय प्रार्थना के साथ अनुष्ठान संपन्न हो गया. आयोजन में इनका योगदान रहा : पल्ली पुरोहित विशु बेंजामिन, अगुस्तीन कुजूर, बिनेदिक बारला,अनिल होरो, इमिल मिंज, अमृत लकड़ा, प्रदीप केरकेट्टा, फडिनंद कुल्लू, सिलवियुस चिरमाको, जय प्रकाश, जेम्स धान, फ्रांसिस होरो, हीरालाल पूर्ति(सभी फादर) जेवियर बोदरा, पीटर मुंडू, पीटर कोनगाड़ी आदि.
BREAKING NEWS
खूंटी में धूमधाम से मना ख्रीस्त राजा महोत्सव, बिशप विनय ने कहा…ओके
खूंटी में धूमधाम से मना ख्रीस्त राजा महोत्सव, बिशप विनय ने कहा…ओके फोटो 1 पवित्र संक्रामेंत के साथ बिशप विनय कंडुलना. फोटो 2़ शोभायात्रा में शामिल लोग.फोटो 3 नृत्य करती युवतियां. फोटो 4़ पुष्प बिखेरती बच्चियां.फोटो 5 यीशु के कटआउट के साथ पहुचे अनुयायी.फोटो 6़ उमंग में डूबी युवतियांख्रीस्त प्रेम, दया व शांति का राजा(हेडिंग)खूंटी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement