20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेला में 621 लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच

रेफरल अस्पताल तोरपा में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया

प्रतिनिधि, तोरपा.

रेफरल अस्पताल तोरपा में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन बीडीओ नवीन चंद्र झा, प्रमुख रोहित सुरीन, उपप्रमुख संतोष कर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ मिदेन मुंडू ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. बीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य लोगों की आधारभूत जरूरत है. स्वस्थ जीवन से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है. प्रमुख रोहित सुरीन ने कहा कि स्वास्थ्य मेला का आयोजन लोगों की सुविधा के लिए किया गया है. लोग इसका लाभ उठायें. डॉ मिदेन मुंडू ने स्वास्थ्य मेला की उपयोगिता बतायी. कहा कि मेला में लोगों की स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवा दी जा रही है. मेला में बीपी, शुगर, आंख, नाक, कान, गला आदि से संबंधित बीमारी की जांच की गयी. इस अवसर पर टीबी मरीजों के बीच पोषण किट का वितरण किया गया. परिवार नियोजन से संबंधित जागरूक दंपति को उपहार दिया गया. मेला में आयोजित रक्तदान शिविर में अस्पताल के प्रभारी डॉ मिदेन मुंडू सहित चार लोगों ने रक्तदान किया. मेला में मुखिया विनीता नाग, उप मुखिया राजू साहू, डॉ अंकिता, डॉ अर्चना, प्रेम प्रकाश, विवेक गुड़िया, अमर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel