Advertisement
लोगों ने जमकर की खरीदारी
खलारी : दीपावली को लेकर केडी बाजार में खरीदारी के लिए मंगलवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. केडी बाजार में मेले सा दृश्य था. दीया, पटाखा, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, सजावटी सामान, मोमबत्ती, मिठाई, चाइनीज लाइट व पूजन सामग्री की दुकानाें में लोगों की भीड़ लगी रही. खलारी में पांच टन लड्डू की बिक्री हुई. […]
खलारी : दीपावली को लेकर केडी बाजार में खरीदारी के लिए मंगलवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. केडी बाजार में मेले सा दृश्य था. दीया, पटाखा, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, सजावटी सामान, मोमबत्ती, मिठाई, चाइनीज लाइट व पूजन सामग्री की दुकानाें में लोगों की भीड़ लगी रही.
खलारी में पांच टन लड्डू की बिक्री हुई. खलारी में लड्डू पांच सौ रुपये किलो, दीया 80-100 रुपये सैकड़ा व लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा 50-600 रुपये जोड़ी बिकी. केडी बाजार में फुटपाथ पर दर्जनों दुकानें सज गयी थी, जिसकी वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इधर, महंगाई की वजह से गत वर्ष की तुलना में इस बार पटाखों की बिक्री कम हुई.
पिपरवार. दीपावली को लेकर पिपरवार के हाट–बाजारों में चहल-पहल रही. महंगाई के बावजूद दीया, पटाखा, गणेश–लक्ष्मी की मूर्ति, मिठाई, सजावटी सामान, रंगीन कागजत आदि की अच्छी खासी बिक्री हुई. देर शाम तक लोग खरीदारी करते नजर आये. मालूम हो कि पिपरवार के ग्रामीण इलाकों में दीपावली का त्योहार सोहराय पर्व के रूप में मनाया जाता है.
डकरा. दीपावली को लेकर मंगलवार को डकरा के बाजार में खूब रौनक रही. लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, सजावटी सामान, दीया, फूलमाल, मोमबत्ती, चाइनीज लाइट, मिट्टी के खिलौने, करंज का तेल आदि की खूब बिक्री हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement