लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करें विद्यार्थी : मेघना…ओके फोटो 6़ विजेता को पुरस्कृत करती अध्यक्ष रानी टूटी़फोटो 7़ प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थी-स्कूली बच्चों के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन-विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृतखूंटी़ शिक्षा वह पूंजी जो जीवन भर साथ रहती है. लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करनेवाले विद्यार्थियों को सफलता अवश्य मिलती है. उक्त बातें बुधवार को खूंटी के बहुउद्देश्यीय भवन में कार्यपालक पदाधिकारी मेघना रूबी कच्छप ने कही. वे नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूली बच्चों के लिए आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में बोल रहीं थी. उन्होंने कहा कि सफलता के लिए स्वच्छता बेहद जरूरी है. स्वस्थ तन में स्वस्थ बुद्धि का वास होता है. नगर पंचायत की अध्यक्ष रानी टूटी व उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने कहा कि विभाग की कोशिश क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा देने की है. प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के सौ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें अनुप्रिया धान(उर्सुलाइन कॉन्वेंट उच्च विद्यालय) को प्रथम, अतुल हेमरोम(आरसी बा म विद्यालय), सौरभ दुबे(लोयला हाइस्कूल) व दिव्या भेंगरा (उर्सुलाइन कॉन्वेंट उच्च विद्यालय) को द्वितीय पुरस्कार तथा एसएस हाइस्कूल के गिरधारी महतो को तृतीय पुरस्कार मिला. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर हरेंद्र तिवारी, मेंगोला गुड़िया, श्रवण कुमार, प्राण कुमार, सोफिया सांगा, वीणा रानी, मंजू देवी, फूलजेंस भेंगरा, जयनंदन साहू, राजेश दास, देवानंद महतो, सुमति सिंह, बी तोपनो, संजय कुमार, अरूणचंद्र गुप्ता, अजय कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लक्ष्य नर्धिारित कर परश्रिम करें वद्यिार्थी : मेघना…ओके
लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करें विद्यार्थी : मेघना…ओके फोटो 6़ विजेता को पुरस्कृत करती अध्यक्ष रानी टूटी़फोटो 7़ प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थी-स्कूली बच्चों के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन-विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृतखूंटी़ शिक्षा वह पूंजी जो जीवन भर साथ रहती है. लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करनेवाले विद्यार्थियों को सफलता अवश्य मिलती है. उक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement