डकरा :डकरा क्षेत्र में बुधवार को सुहागिनों ने तीज व्रत कर पति की लंबी उम्र की कामना की़ कई जगहों पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा कर अखंड सुहाग की कामना की़ इस दौरान सुहागिनों ने दिन भर निर्जला उपवास रखा़ देर रात तक मंदिरों में पूजा-अर्चना होती रही़
मैक्लुस्कीगंज. हरितालिका तीज मैक्लुस्कीगंज व आसपास के क्षेत्रों में परंपरागत तरीके से मनायी गयी़ सुहागिनों ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना की़ व्रत को लेकर मंदिरों में काफी भीड़ रही़
