खलारी : रोहिणी कोयला खदान के पीट ऑफिस में बारिश का पानी घुस जाने से कामगारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पीट ऑफिस के चारों ओर कीचड़ फैल जाने से कामगार पहले से ही परेशान थे. अब ऑफिस में पानी घुस जाने से उनकी परेशानी और बढ़ गयी है.
बारिश से पूर्व प्रबंधन द्वारा तैयारी नहीं किये जाने के कारण उक्त स्थिति उत्पन्न हुई है. इधर, दामोदर में पानी बढ़ जाने से अशोक व पिपरवार से डकरा तथा केडीएच साइडिंग के बीच कोयला ढुलाई बंद है. बारिश के कारण धमधमिया-केडी पथ पर कीचड़ पसर गया है.