डायल 100 का गलत उपयोग कर रहे हैं टीन एजर्स, कहते हैं
रांची : राजधानी में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए रांची पुलिस ने आम लोगों के लिए डायल 100 की सुविधा उपलब्ध करायी है, लेकिन इस नंबर का कुछ लोग गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
इनमें टीन एजर्स की संख्या अधिक है. फोन करनेवाले कॉल कर कहते हैं : अकेलापन महसूस कर रहे थे, इसलिए फोन किया. इस प्रकार के 2420 फरजी कॉल आठ से 14 जुलाई के अंदर (सात दिनों) डायल 100 पर आये हैं. फरजी कॉल करनेवालों का नंबर चिह्न्ति कर लिया गया है. उन पर सरकारी कामकाज में बाधा डालने के मामले में भादवि की धारा-353 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं 20 जुलाई से कार्रवाई की जायेगी. सात दिनों के अंदर सिटी कंट्रोल के डायल 100 में 3606 कॉल आये हैं.
ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस ने बुधवार को मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कुल 3606 कॉल में 15 शिकायत, 100 सूचना व 35 पूछताछ संबंधी यानी कुल 150 कॉल ही सही तरीके से किये गये, जो कि पुलिस के लिए काम के थे और उन पर कार्रवाई भी हुई. 64 मामलों में विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गयी. 1060 ऐसे कॉल आये, जिसका कुछ पता नहीं चल सका. एसपी के साथ डीएसपी मधु कच्छप व इंस्पेक्टर अब्राहम एलआइ भी उपस्थित थे.
जून में 47 मरीजों को भेजा गया अस्पताल
ट्रैफिक पुलिस की ओर से मई माह में आरमर एंबुलेंस की सुविधा शुरू की गयी थी. इस दौरान 20 से 31 मई तक 45 एक्सीडेंट के कॉल आये. कॉल के आधार पर 21 मरीजों को अस्पताल भेजा गया, जबकि चार मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. वहीं 20 स्थानों पर मरीज नहीं पाये गये. एक जून से 30 जून तक कुल 105 कॉल आये, जिसमें 47 मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया, जबकि 51 कॉल किये गये स्थानों पर मरीज नहीं मिले. सात स्थानों पर मरीज का ऑन स्पॉट इलाज किया गया. एक से 14 जुलाई तक 47 कॉल आये. 20 मरीजों को अस्पताल पहुंचाया गया, अन्य मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.
एंबुलेंस के लिए 6660100 नंबर पर करें कॉल
दुर्घटना होने पर कोई भी व्यक्ति 6660100 पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर कॉल नहीं लगे, तो डायल 100 पर दुर्घटना की सूचना दे सकते हैं. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि शहर में आठ आरमर एंबुलेंस तैनात हैं, जिनमें ऑक्सीजन से लेकर सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. यह एंबुलेंस टाटा स्टील व मेडिका अस्पताल के द्वारा रांची पुलिस को दी गयी है.
