7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंपर ने एजेंट को कुचला, मौत

दुर्घटना : अशोक परियोजना के इलाके में हुआ हादसा पिपरवार : अशोक परियोजना के तीन नंबर कांटाघर के समीप बुधवार की रात हाइवा डंपर की चपेट में आकर बहेरा निवासी नईम अंसारी (45) की मौत हो गयी. वह स्व अब्दुल शकूर मियां का पुत्र था. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने सीसीएल पिपरवार की सभी […]

दुर्घटना : अशोक परियोजना के इलाके में हुआ हादसा
पिपरवार : अशोक परियोजना के तीन नंबर कांटाघर के समीप बुधवार की रात हाइवा डंपर की चपेट में आकर बहेरा निवासी नईम अंसारी (45) की मौत हो गयी. वह स्व अब्दुल शकूर मियां का पुत्र था. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने सीसीएल पिपरवार की सभी औद्योगिक गतिविधियां ठप करा दी. इस दौरान सीआइएसएफ जवानों व ग्रामीणों के बीच हल्की झड़प भी हुई. घटना रात करीब नौ बजे की है.
क्या है घटना : बताया जा रहा है कि एलआइसी एजेंट नईम अंसारी मोटरसाइकिल से चिरैयाटांड़ जा रहा था. इसी बीच कांटाघर के समीप डंपर कीचपेट में आ गया. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही बहेराग गांव के लोग जुटने लगे. लोगों को जुटता देख सीआइएसएफ जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी. बाद में कुछ लोगों के समझाने के बाद लोग शांत हुए.
इसके बाद ग्रामीणों ने एक-एक कर अशोक व पिपरवार परियोजना खदानों का कामकाज बंद करा दिया. डंपर व ट्रकें जहां-तहां खड़ा कर दिये गये. सूचना मिलने पर पिपरवार पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. प्रशासन की ओर से शव उठाने का प्रयास करने पर लोग भड़क गये, जिस कारण शव नहीं उठाया जा सका. सुबह सीसीएल प्रबंधन के साथ ग्रामीणों की बातचीत हुई. इसमें मृतक के आश्रित को पांच लाख 11 हजार रुपये का मुआवजा व मृतक के बच्चों को शिक्षा में आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया गया. इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और दिन के करीब 1:30 बजे पुलिस ने शव को कब्जे में किया, फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा. अपराह्न् करीब दो बजे से खदानों में कामकाज व कोयला ढुलाई पुन: प्रारंभ हो सकी.
वार्ता में शामिल लोग
वार्ता में पिपरवार पीओ बीपी सिंह, अशोक कार्यवाहक पीओ एके ओझा, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी कैप्टन एमके सिंह, वीएन राम सहित ग्रामीणों में इकबाल हुसैन, कासिम उर्फ मुन्ना, मो जुल्फान, अब्दुल अंसारी, इस्लाम अंसारी, विद्यापति सिंह, मो यूनुस आदिब अंसारी, शाहजहां व मो अब्बास सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें