Advertisement
रांची में यात्री जीप चालक के साथ मारपीट
विरोध में नहीं चले वाहन खूंटी : खादगढ़ा स्टैंड (रांची) में आठ जून को खूंटी के यात्री जीप चालक विमल साहू के साथ स्टैंड के एजेंटों ने मारपीट की. इस बात से आक्रोशित खूंटी के यात्री जीप चालकों ने पतरा मोड़ के समीप अपने वाहनों को खड़ा कर विरोध जताया. चालकों ने बताया कि खूंटी […]
विरोध में नहीं चले वाहन
खूंटी : खादगढ़ा स्टैंड (रांची) में आठ जून को खूंटी के यात्री जीप चालक विमल साहू के साथ स्टैंड के एजेंटों ने मारपीट की. इस बात से आक्रोशित खूंटी के यात्री जीप चालकों ने पतरा मोड़ के समीप अपने वाहनों को खड़ा कर विरोध जताया.
चालकों ने बताया कि खूंटी से रांची के बीच प्रतिदिन सैकड़ों छोटी सवारी गाड़ियां चलती हैं. सभी रांची में होनेवाली अवैध एजेंटी राशि की वसूली से त्रस्त हैं. स्टैंड का टोकन वसूली जायज है, लेकिन एजेंटी राशि की वसूली अवैध है. एजेंटी राशि का विरोध करने पर मारपीट की जाती है.
रांची पुलिस को भी अवैध एजेंटी वसूली की जानकारी है, लेकिन वह मूकदर्शक बन कर देखते रहती है. चालकों ने कहा कि वे रांची में जगह-जगह अवैध एजेंटी राशि(करीब चालीस रुपये) देंगे, तो कमायेंगे क्या. रांची के स्टैंडों में एजेंटों द्वारा की जा रही गुंडागर्दी को पुलिस नहीं रोकती है, तो जीप चालक अपने वाहनों का परिचालन अनितिकाल के लिए बंद कर देंगे. चालकों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन रांची एसपी को प्रेषित किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement