खूंटी. परिवहन विभाग और खूंटी थाना पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में 30 वाहनों को पकड़ा गया. जिसमें परिवहन विभाग द्वारा जुर्माना लगाया गया. अभियान में दो पहिया वाहनों में हेलमेट, चालक का लाइसेंस, वाहन के दस्तावेज सहित अन्य यातायात नियमों की जांच की गयी. वहीं चार पहिया वाहनों में भी सीट बेल्ट, लाइसेंस और दस्तावेजों की जांच की गयी. जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के मद्देनजर प्रशासन लगातार अभियान चलाकर लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

