रनिया : रनिया थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात हाथियों ने अलग-अलग घटना में दो लोगों को कुचल कर मार डाला. पहली घटना टालडा ग्राम में घटी. यहां अगस्टीन तोपनो (28 वर्ष), पिता आनंद मसीह टोपनो को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला. वहीं दूसरी घटना रात करीब एक बजे निचीतपुर गांव में हुई. यहां हाथी ने सो रही मेरी देवी (75 वर्ष) को कुचल दिया.
जानकारी के अनुसार टालडा निवासी अगस्टीन तोपनो की टीम 15 अगस्त के अवसर पर पिडुल स्कूल में आयोजित हॉकी टूर्नामेंट में विजेता बनी थी. टीम को पुरस्कार स्वरूप खस्सी दिया गया था. खिलाड़ी गांव में जश्न मना रहे थे. इस दौरान अगस्टीन को गांव में हाथी के आने की जानकारी मिली. गांव वाले हाथी भगाने के लिए हरवे-हथियार के साथ निकल पड़े. जबकि अगस्टीन अकेले टांगी लेकर गांव की दूसरी दिशा की ओर निकल गया. रास्ते में उसका सामना हाथी से हो गया. हाथी ने उसे पटक-पटक कर मार डाला. अगस्टीन टालडा गांव में अपने ससुराल में पत्नी संग रहता था.
दूसरी घटना निचीतपुर की है. मेरी देवी घर में सोयी थी. इसी दौरान एक हाथी अनाज की लालच में उसके घर का दरवाजा धक्का मार कर गिरा दिया. मेरी दरवाजा के पास ही चौकी पर सोयी थी. हाथी ने उसे पैरों से कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद हाथी घर में रखा चावल खा गया. मेरी देवी के बहू के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने हाथी को भगाया. घटना की सूचना पर सुबह डीएफओ निरंजन प्रसाद देव, सहायक वन संरक्षक अर्जुन बड़ाइक, फॉरेस्टर दुर्गा मुंडा, थाना प्रभारी अरविंद कुमार, वनरक्षी प्रवीण सिंह, दीपक मुंडू, संजय सिंह, शत्रुघ्न कुमार, उप प्रमुख नेली दहांगा सहित जन प्रतिनिधि गांव पहुंचे. शव को कब्जे में लिया. इसके बाद मृतक के आश्रितों को तत्काल सहायता के रूप में 20-20 हजार रुपये दिये गये. शेष राशि कागजी प्रक्रिया के बाद देने की बात कही गयी. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
हाथी ने वृद्ध को कुचला, रिम्स रेफर
कर्रा. हाथी के हमले में बक्सपुर बरटोली गांव निवासी सनिका मुंडा (75 वर्ष) घायल हो गये. घटना बुधवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार हाथी सनिका मुंडा के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया व इधर-उधर घूमने लगा. इसी क्रम में हाथी का पैर सनिका मुंडा की छाती व पैर पर पड़ गया. सनिका के चीखने पर हाथी गांव से बाहर चला गया. परिजन सनिका को गुरुवार की सुबह कर्रा सीएचसी ले आये. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. क्षेत्र में दहशत का माहौल है.