Advertisement
खूंटी अड़की की घटना: कोचांग के ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा की गोली मार कर हत्या
खूंटी : अड़की प्रखंड के कोचांग गांव के ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा की गोली मारकर शनिवार की शाम हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार, कोचांग चौक के पास परिचितों से ग्राम प्रधान बात कर रहे थे. इसी दौरान बाइक से आये अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. घटनास्थल पर ही उन्होंने […]
खूंटी : अड़की प्रखंड के कोचांग गांव के ग्राम प्रधान सुखराम मुंडा की गोली मारकर शनिवार की शाम हत्या कर दी गयी. मिली जानकारी के अनुसार, कोचांग चौक के पास परिचितों से ग्राम प्रधान बात कर रहे थे. इसी दौरान बाइक से आये अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. नक्सल व उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस रविवार को घटनास्थल पर जायेगी. वहीं, एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने भी घटना की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि शव को कोचांग पुलिस पिकेट के जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया है . पुलिस मामले की छानबीन कर रही है . उन्होंने कहा कि घटना को उग्रवादियों या अपराधियों ने अंजाम दिया है. इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. घटना के बाद कोचांग गांव सहित आसपास के गांवों में खौफ कायम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement