Advertisement
मेसरा :चेक डैम से गांवों की तकदीर बदलेगी
चेक डैम व सिंचाई योजना का अॉनलाइन शिलान्यास, मंत्री सहिस बोले मेसरा : जल संसाधन विभाग (लघु सिंचाई) द्वारा सोमवार को चुटु पंचायत के रेंडो करमटोली में रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों में 10.51 करोड़ की लागत से बननेवाले आठ चेक डैम व 73 लाख की मध्यम सिंचाई योजना का अॉनलाइन शिलान्यास किया गया. शिलान्यास […]
चेक डैम व सिंचाई योजना का अॉनलाइन शिलान्यास, मंत्री सहिस बोले
मेसरा : जल संसाधन विभाग (लघु सिंचाई) द्वारा सोमवार को चुटु पंचायत के रेंडो करमटोली में रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों में 10.51 करोड़ की लागत से बननेवाले आठ चेक डैम व 73 लाख की मध्यम सिंचाई योजना का अॉनलाइन शिलान्यास किया गया. शिलान्यास पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री रामचंद्र सहिस ने किया. उन्होंने कहा कि चेक डैम बनने से गांवों की तकदीर बदलेगी. सरकार किसानों की आय दोगुना करने पर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है.
मंत्री ने सफल किसान सुखदेव उरांव की भी प्रशंसा की. चुटु गांव की जर्जर सड़क का निर्माण जल्द कराने का आश्वासन दिया. समारोह में जिप अध्यक्ष सुकरा मुंडा, जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, जिप सदस्य मीना देवी, मुखिया सोमनाथ मुंडा, सुखदेव उरांव, अधीक्षण अभियंता सोहन सेठ, देवशरण भगत, आजसू जिलाध्यक्ष संजय महतो सहित कांके, नामकुम, चान्हो व बेड़ो के अभियंता मौजूद थे.
कहां-कहां बनेंगे चैक डैम : कांके प्रखंड में रेंडो नाला पर शृंखलाबद्ध चेक डैम (एक करोड़ 95 लाख 29हजार), रेंडो नाला पर ही एकल चेक डैम (93 लाख 70 हजार), लापुंग प्रखंड के सौतिया नाला पर एकल चेक डैम (58 लाख 51 हजार), चान्हो प्रखंड के कुकुर डुभा नाला पर शृंखलाबद्ध चेक डैम (एक करोड़ 58 हजार), नामकुम प्रखंड के सिरी नाला पर शृंखलाबद्ध चेक डैम (एक करोड़ 92 लाख), नामकुम में ही राढ़ू नदी पर एकल चेक डैम (एक करोड़ 10 लाख), बेड़ो प्रखंड में बारीडीह नाला पर शृंखलाबद्ध चेक डैम (एक करोड़ 33 लाख), चान्हो प्रखंड के तीन कोनिया नाला पर चेक डैम (52 लाख 34 हजार) व खलारी प्रखंड के भीतर खोलका में मध्यम सिंचाई योजना बनायी जायेगी.
जर्जर सड़क पर मंत्री ने खाये हिचकोले: मंत्री करीब 2.5 किलोमीटर जर्जर सड़क से होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. सड़क पर पानी भरे गड्ढों में मंत्री की गाड़ी हिचकोले खाते चल रही थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement