खूंटी : एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां की ही टांगी से वार कर हत्या कर दी. इसके पीछे कारण सिर्फ इतना था कि मां दारू पीने और काम नहीं करने पर बेटे को ताना मारती थी. कभी-कभी इसे लेकर उसे डांटती भी थी. इतनी सी बात से गुस्से में बेटे ने मां की जान ले ली. मामला अड़की थाना क्षेत्र के तोड़ांग गांव का है. जहां 60 वर्षीय सिंदी देवी की उसके ही पुत्र सोमा मुंडा ने हत्या कर दी. घटना एक जुलाई शाम की बतायी जाती है.
जानकारी के अनुसार शाम को सोमा शराब के नशे में था. मां के ताने से तंग आकर उसने आवेश में उस पर टांगी से वार कर दिया. जिसमें मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद परिजनों को सौंप दिया. आरोपी सोमा मुंडा को प्रभारी थाना प्रभारी अनवर आलम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.