डकरा : केडीएच पीओ उपेंद्र सिंह के साथ पिपरवार में कार्यरत सीसीएल कर्मी मनोज तुरी ने शराब के नशे में दुर्व्यवहार किया. वह पीओ कार्यालय जा कर ठेका की मांग कर रहा था.
जब पीओ ने कहा कि सीसीएल में काम करने वाले को ठेका नहीं दिया जाता है, तो उसने एसटी/एससी एक्ट में फंसा कर जेल भिजवाने की धमकी की. पीओ ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मनोज तुरी ने पीअो से लिखित रूप में मांफी मांगी. उसने लिखा है कि शराब के नशे में उससे गलती हो गयी.