रनिया : खूंटी संसदीय सीट के लिए रनिया प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ. लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. युवा मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह था.
खास कर वैसे मतदाता जो पहली बार वोट करने पहुंचे थे. हालांकि कुछ जगहों पर इवीएम में तकनीकी खराबी के चलते थोड़ा विलंब से मतदान शुरू हुआ. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, लोग घरों से मतदान केंद्रों की ओर पहुंचने लगे. पुलिस की पैनी नजर पूरे क्षेत्र में थी. पीएलएफआइ के गढ़ में लोगों ने पहली बार बेखौफ होकर मतदान किया. 2014 के मुकाबले इस बार प्रखंड में रिकॉर्ड तोड़ 69. 48 प्रतिशत मतदान हुआ.
बाेले अर्जुन मुंडा, जीत अंतत: भाजपा की हाेगी
खूंटी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा बूथ संख्या 182 के बाहर बैठे कार्यकर्ताओं से मिले. गर्मी उन्हें परेशान कर रही थी. कार्यकर्ता उन्हें एडाभ लाकर पीने को देते हैं. डाभ पीने के बाद राहत महसूस करते
हुए श्री मुंडा कार्यकर्ताआें से कहते हैं कि चिंता की कोई बात नहीं है, जीत अंतत: भाजपा की ही होगी. श्री मुंडा ने कई अन्य इलाकाें का भी निरीक्षण किया.