18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी : बुंडू में अवैध लकड़ी लदा ट्रक धराया

चालक व खलासी फरार खूंटी : खूंटी वन विभाग ने बुधवार को रांची जिला अंतर्गत बुंडू सूर्य मंदिर के समीप से एक अवैध लकड़ी लदा ट्रक को पकड़ा. ट्रक में कुल 90 पीस सखुआ बोटा लदा हुआ है. चालक और सह चालक भागने में सफल रहे़ डीएफओ निरंजन प्रसाद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना […]

चालक व खलासी फरार
खूंटी : खूंटी वन विभाग ने बुधवार को रांची जिला अंतर्गत बुंडू सूर्य मंदिर के समीप से एक अवैध लकड़ी लदा ट्रक को पकड़ा. ट्रक में कुल 90 पीस सखुआ बोटा लदा हुआ है.
चालक और सह चालक भागने में सफल रहे़ डीएफओ निरंजन प्रसाद ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चक्रधरपुर से चौका होते हुए एनएच-33 में रांची की ओर एक 10 चक्का ट्रक सीजी 14ए 3255 में अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी की जा रही है. लकड़ी को छुपाने के लिए तस्करों ने ट्रक पर तिरपाल ढक दिया था. इसी सूचना के आलोक में बुंडू वन क्षेत्र पदाधिकारी रणवीर सिंह और तमाड़ वन क्षेत्र पदाधिकारी अमरनाथ भगत ने गश्त शुरू की. काफी देर के बाद भी ट्रक नजर नहीं आया. इसी दौरान डीएफओ को फिर से सूचना मिली की ट्रक का नंबर बदल दिया गया है.
जिसके बाद उन्होंने ट्रक को हुलिया के आधार पर ढूंढ़ने का निर्देश दिया. जिसके बाद बुंडू सूर्य मंदिर के समीप तिरपाल से लदा ट्रक को देखा गया. छानबीन करने पर उसमें अवैध लकड़ी लदा मिला. वन विभाग ने ट्रक को लकड़ी समेत जब्त कर वन विभाग के कार्यालय लाया. डीएफओ ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और तस्कर तथा ट्रक के मालिकों की पहचान की जा रही है.
उन्होंने लकड़ी का बाजार मूल्य लगभग तीन लाख 50 हजार रुपये बताया. अभियान में वनरक्षी अनिल, राजू महतो, सिकंदर पुरान, रोशन श्रीवास्तव, प्रफुल तोपनो, रंजीत सिंह, रामबली दास, जयनंदन महतो शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें