खलारी : समाजसेवी विस्थापित नेता नीरज गंझू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये. इस संबंध में कांग्रेस नेता राजन सिंह राजा ने बताया कि सभी सदस्यों का पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने माला पहना कर स्वागत किया. सभी को कांग्रेस का झंडा देकर सम्मानित किया. समारोह में खलारी, बुढ़मू व कांके के दर्जनों मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
राजन सिंह ने बताया कि कांग्रेस में शामिल होनेवालों में खलारी प्रमुख सोनी तिग्गा, बुढ़मू प्रमुख, विस्थापित नेता बिगन सिंह भोगता, नरेश गंझू, विनय खलखो, दामोदर गंझू, रूपेश गंझू, श्रवण गंझू, रामविलास करमाली, प्रकाश महतो, संजय साव, शशि मुंडा, नीरज उरांव, सलीम, कंजिम आलम, राजन मुंडा, शंभु यादव, संजय यादव, सुनील पांडेय, रवींद्र शर्मा, धनेलाल मांझी, अनवर आलम, रवि उरांव, दिलीप महतो, प्रकाश कुजूर, छोटन तुरी सूरज मुंडा, अवतार उरांव, आशा देवी, पुतुल देवी, निर्मल देवी, बीना देवी, सुमन देवी, गोविंद उरांव, बबलू उरांव, राजेश गंझू, किशुन विश्वकर्मा, संतोष महतो, विनोद महतो, नारायण महतो, मनोज साव, आदि शामिल हैं. इस मौके पर जालिम सिंह, तनवीर आलम, गोपाल सिंह, फिरोज आलम, रितेश श्रीवास्तव, कृपाशंकर सिंह, कमल ठाकुर, विशाल सिंह, अशोक सिंह, सलामत अंसारी आदि उपस्थित थे.