खूंटी : एक अप्रैल से राज्य सरकार शराब बेचने की नयी व्यवस्था लागू करेगी. दुकान संचालित करने के लिए जिला प्रशासन की उत्पाद विभाग द्वारा बंदोबस्ती आमंत्रित की गयी है. बंदोबस्ती की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन है़ इच्छुक व्यक्ति चार मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पांच मार्च को इ-लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जायेगा़.
उत्पाद विभाग के अनुसार नगर पंचायंत क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र मिला कर कुल 26 खुदरा शराब की दुकानें खोली जायेगी. जिसमें देशी, विदेशी और कंपोजिट शराब की दुकानें शामिल होंगे़. विभाग के अनुसार नगर पंचायत क्षेत्र में शराब की कुल नौ दुकानें खुलेंगी़ मुरहू प्रखंड मुख्यालय में दो, तोरपा प्रखंड मुख्यालय में चार, कर्रा प्रखंड मुख्यालय में एक, रनिया प्रखंड मुख्यालय में दो शराब की दुकानें खुलेंगी़ इसके अलावा सिंदरी, गोविंदपुर, हुटार, बेलाहाथी, तपकरा, गनालोया में एक-एक तथा लोधमा में दो शराब दुकानें खुलेंगी़