खूंटी : राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आयोजन 10 मार्च को किया जायेगा. इसके सफल संचालन के लिए डीसी सूरज कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसमें डीसी ने टास्क फोर्स में शामिल सदस्यों से राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने की अपील की. कहा कि जिले में एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहे.
अभियान में अनियमितता व लापरवाही बरतनेवाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने को लेकर मुरहू व रनिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. डीसी ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा.
डीएसइ सुरेश प्रसाद घोष को विद्यालयों में बच्चों के बीच राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा. इसके अलावा ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर गांव व टोले-मोहल्ले में भी अभिभावकों के बीच प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन डाॅ विनोद उरांव ने बताया कि 10 मार्च को पोलियो बूथों पर आकर पोलियो ड्राॅप पीनेवाले बच्चों को टाॅफी, सीटी व बैलून देने की बात कही.