खलारी : विस्थापित प्रभावित मोर्चा व आंबेडकर विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमला में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. शहीदों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जला कर शोकसभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता अशोक राम ने की. शोक सभा में मानवता के दुश्मन पाकिस्तान तथा उसके द्वारा पोषित आतंकवादी गतिविधियों की निंदा की गयी. मोर्चा के अध्यक्ष छोटन तुरी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी पाकिस्तान पर हमला कर सभी आतंकवादियों का खात्मा करें.
सैनिकों की सहायता तथा पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए यदि स्वीकृति मिले तो मोर्चा के कार्यकर्ता बोर्डर पर जाने के लिए तैयार हैं. इस मौके पर नागेशर गंझू, मंतोष रजक, मजहर आलम, अशोक राम, अरुण पासवान, आनंद तुरी, शिवशंकर राम, बिनोद राम, शिबू तुरी, अशोक मुंडा, दशरथ कुमार, पुसन तुरी, मनोज भुइंया, गोपाल मुंडा, लक्की पासवान, मंटू लोहरा, रवि तुरी, राहुल कुमार, चमन तुरी, सरोज चौधरी, किरण केरकट्टा, रमेश तुरी, कुलदीप लोहरा, सोनू कुमार आदि उपस्थित थे.