मैक्लूस्कीगंज : खलारी प्रखंड मायापुर पंचायत के बसरिया हरहु बाराकोचा के ग्रामीणों ने बुधवार को बैठक की. अध्यक्षता बैजनाथ महतो ने की. बैठक में हरहु व बसरिया में जर्जर सड़क व मुख्य मार्ग तक पहुंच पथ की बदहाली को लेकर एक बार पुन: विचार-विमर्श किया गया. पहुंच पथ की समस्या को लेकर कई बार ग्रामीणों ने खलारी बीडीओ, कांके विधायक जीतूचरण राम सहित स्थानीय प्रशासन को अवगत कराते हुए समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया था, लेकिन ग्रामीणों की समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं गया. सरकार द्वारा गांव के प्रति उदासीन रवैया से ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध जताया.
इस दौरान वे हरहु गांव में सरकारी अफसरों का प्रवेश सख्त मना है व रोड नहीं तो वोट नहीं जैसे नारे लिखे बैनर लगाये गये. बैठक के पश्चात ग्रामीणों ने गांव में दोनों प्रवेश करनेवाले जगहों पर वोट बहिष्कार व सरकारी अफसरों के प्रवेश वर्जित नारा लिखा हुआ बैनर भी लगाया गया है.