22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड नहीं तो नहीं करेंगे वोट

मैक्लूस्कीगंज : खलारी प्रखंड मायापुर पंचायत के बसरिया हरहु बाराकोचा के ग्रामीणों ने बुधवार को बैठक की. अध्यक्षता बैजनाथ महतो ने की. बैठक में हरहु व बसरिया में जर्जर सड़क व मुख्य मार्ग तक पहुंच पथ की बदहाली को लेकर एक बार पुन: विचार-विमर्श किया गया. पहुंच पथ की समस्या को लेकर कई बार ग्रामीणों […]

मैक्लूस्कीगंज : खलारी प्रखंड मायापुर पंचायत के बसरिया हरहु बाराकोचा के ग्रामीणों ने बुधवार को बैठक की. अध्यक्षता बैजनाथ महतो ने की. बैठक में हरहु व बसरिया में जर्जर सड़क व मुख्य मार्ग तक पहुंच पथ की बदहाली को लेकर एक बार पुन: विचार-विमर्श किया गया. पहुंच पथ की समस्या को लेकर कई बार ग्रामीणों ने खलारी बीडीओ, कांके विधायक जीतूचरण राम सहित स्थानीय प्रशासन को अवगत कराते हुए समस्या से निजात दिलाने का आग्रह किया था, लेकिन ग्रामीणों की समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं गया. सरकार द्वारा गांव के प्रति उदासीन रवैया से ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध जताया.

इस दौरान वे हरहु गांव में सरकारी अफसरों का प्रवेश सख्त मना है व रोड नहीं तो वोट नहीं जैसे नारे लिखे बैनर लगाये गये. बैठक के पश्चात ग्रामीणों ने गांव में दोनों प्रवेश करनेवाले जगहों पर वोट बहिष्कार व सरकारी अफसरों के प्रवेश वर्जित नारा लिखा हुआ बैनर भी लगाया गया है.

ज्ञात हो कि लगभग दो माह पूर्व 27 नवंबर 18 को उक्त गांवों के ग्रामीणों द्वारा सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली गयी थी. बैठक में माइकल धन, प्रभु मुंडा, बसंत कुमार यादव, ननकू गंझू, राजेश गंझू, रामसुंदर गंझू, गुड्डू गंझू, मार्ग्रेट कुजूर, रोहिणी देवी, अनिता देवी, पिंकी देवी, शुक्रमनी किस्पोट्टा, अश्रेन टोप्पो, सबीता देवी, मुनिया देवी, रंजीता देवी, ललवा देवी, संजू देवी, सरिता देवी, रीना देवी, पुसनी देवी, आरती देवी, बिजेंद्र गंझू व ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें