24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तर पर खोले जायेंगे कॉपरेटिव बैंक के ब्रांच: अध्यक्ष

हजारीबाग : प्रमंडलस्तरीय सहकारिता सम्मेलन सह गोष्ठी का आयोजन होली क्रॉस सभागार में सोमवार को हुआ. अध्यक्षता झारखंड राज्य सहकारिता बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि सहकारिता बैंक के निराशा के दिन समाप्त हुए. वर्षों बाद कॉपरेटिव बैंक का चुनाव हुआ है. अप्रैल 2019 से बैंक के विकास […]

हजारीबाग : प्रमंडलस्तरीय सहकारिता सम्मेलन सह गोष्ठी का आयोजन होली क्रॉस सभागार में सोमवार को हुआ. अध्यक्षता झारखंड राज्य सहकारिता बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि सहकारिता बैंक के निराशा के दिन समाप्त हुए.

वर्षों बाद कॉपरेटिव बैंक का चुनाव हुआ है. अप्रैल 2019 से बैंक के विकास के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जायेगा. सरकार से मांग की है कि विकास योजनाओं के सभी पैसे कॉपरेटिव बैंक में जमा हो. प्रखंडस्तर पर कॉपरेटिव बैंक के ब्रांच खोले जायेंगे.
झारखंड कॉपरेटिव बैंक के निदेशक नगीना सिंह ने कहा कि कॉपरेटिव बैंक से लैंप्स पैक्स के माध्यम से किसानों को रियायती दर पर कर्ज मिलेंगे. साथ ही व्यावसायिक बैंकों की तरह कॉपरेटिव बैंक में भी सारी सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है. कार्यक्रम में हजारीबाग, चतरा, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद के 300 लैंप्स पैक्स अध्यक्ष शामिल हुए.
कार्यक्रम में प्रकाश कुमार, सुरेंद्र यादव, बास्को बेसरा, रघुनाथ यादव, कौशल्या कुजूर, शंभु चरण कर्मकार, मीरा सिंह, सुनैना पाठक, मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी सुशील कुमार, हजारीबाग डीसीओ उमेश कुमार सिन्हा, केडी दास, सहायक रजिस्टार प्रकाश कुमार, बासुकी बेक, देव नारायण रविदास, सुखदेव यादव, सदानंद ओझा, फागू यादव, नंदकिशोर सिंह, कपिल सिंह, राम कुमार देव शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें