10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पांच घंटे तक जाम रहा रातू रोड

रांची : रातू रोड मुख्य मार्ग बुधवार को करीब पांच घंटे तक पूरी तरह जाम रहा. दिन के करीब दो बजे से सात बजे तक इस मार्ग पर गाड़ियां सरकती रहीं. वहीं मुख्य मार्ग से जुड़े सभी बाइलेन में भी गाड़ियां फंसी रहीं. प्रकाशोत्सव को लेकर नगर कीर्तन निकलने से कुछ समय पूर्व से लेकर […]

रांची : रातू रोड मुख्य मार्ग बुधवार को करीब पांच घंटे तक पूरी तरह जाम रहा. दिन के करीब दो बजे से सात बजे तक इस मार्ग पर गाड़ियां सरकती रहीं. वहीं मुख्य मार्ग से जुड़े सभी बाइलेन में भी गाड़ियां फंसी रहीं. प्रकाशोत्सव को लेकर नगर कीर्तन निकलने से कुछ समय पूर्व से लेकर कीर्तन के रातू रोड गुजर जाने तक इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों की इंट्री पर रोक लगा दी गयी थी.
रातू रोड चौक व पिस्का मोड़ दोनों ओर से चार पहिया वाहनों की इंट्री मुख्य मार्ग में बंद रही. करीब पांच बजे चार पहिया वाहनों की इंट्री की गयी. इस दौरान पिस्का मोड़ की ओर इटकी रोड व पंडरा रोड पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही. वहीं साईं-दुर्गा मंदिर के पीछे की गली व रातू रोड चौराहा के पूर्व भी गाड़ियों की लाइन लग गयी. इस दौरान यातायात पूरी तरह ठप हो गया. केवल दो पहिया वाहन गलियों से होकर निकलते रहे.
पिस्का मोड़, देवी मंडप रोड, दुर्गा-साईं मंदिर के पीछे, रातू रोड मुख्य चौराहा पर बैरिकेडिंग की गयी थी. बैरिकेडिंग की वजह से भी गाड़ियां फंसी रहीं. पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी साईं-दुर्गा मंदिर के पीछे से लेकर एलपीएन शाहदेव चौक तक गाड़ियां भरी रहीं. दोपहिया वाहनों का चलना भी मुश्किल हो गया था. पहाड़ी मंदिर रोड, मीनाक्षी सिनेमा रोड पर भी जाम लगा रहा.
पिस्का मोड़ पर इंट्री व निकास दोनों प्वाइंट पर बैरिकेडिंग की गयी थी. नगर कीर्तन के रातू रोड से निकल जाने के बाद भी इस प्वाइंट से लगभग एक ही गाड़ी निकलने का रास्ता छोड़ा गया था. इस कारण काफी देरी तक गाड़ियां फंसी रहीं. गाड़ियों की लंबी लाइन लगा रही. जाम में फंसे लोगों का कहना था कि कीर्तन गुजर जाने के बाद बैरिकेडिंग का कोई मतलब नहीं था. बैरिकेडिंग हटा देने से सड़क कुछ समय बाद जाम मुक्त हो जाती, लेकिन लोग घंटों जाम में फंसे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें