Advertisement
पत्थलगड़ी के समर्थक पांच नेता पुलिस की हिटलिस्ट में
रांची : खूंटी के विभिन्न गांवों में पत्थलगड़ी को लेकर दर्ज केस और हाल के दिनों में खूंटी में हुई घटनाओं में शामिल पांच नेताओं पर कार्रवाई के लिए पुलिस ने उन्हें हिटलिस्ट में रखा है. पुलिस की हिटलिस्ट में शामिल पांच नेताओं में युसूफ पूर्ति, जॉन जुनास तिड़ू, बलराम समद, नथनियल मुंडा और जगन्नाथ […]
रांची : खूंटी के विभिन्न गांवों में पत्थलगड़ी को लेकर दर्ज केस और हाल के दिनों में खूंटी में हुई घटनाओं में शामिल पांच नेताओं पर कार्रवाई के लिए पुलिस ने उन्हें हिटलिस्ट में रखा है. पुलिस की हिटलिस्ट में शामिल पांच नेताओं में युसूफ पूर्ति, जॉन जुनास तिड़ू, बलराम समद, नथनियल मुंडा और जगन्नाथ मुंडा शामिल हैं.
सभी के खिलाफ गिरफ्तार कर कार्रवाई की जिम्मेवारी खूंटी में प्रतिनियुक्ति पर तैनात डीएसपी रैंक के अफसरों को सौंपी गयी है. टीम में पुलिस के अन्य अफसर और जवान शामिल हैं. इसकी पुष्टि खूंटी में प्रतिनियुक्ति पर तैनात एक पुलिस अधिकारी ने की है.
पुलिस अधिकारी के अनुसार ऐसे तो पुलिस की लिस्ट में कुछ अन्य नेताओं का नाम भी शामिल हैं. लेकिन वे छोटे स्तर के हैं. उपरोक्त पांच लोगों को हिटलिस्ट में रखा गया है.
उल्लेखनीय है कि यूसूफ पूर्ति सहित अन्य नेताओं की तलाश में पुलिस की टीम पहले भी छापेमारी कर चुकी है. लेकिन नेता पहले ही अपना घर छोड़ चुके हैं. पुलिस युसूफ पूर्ति के घर के सामान की कुर्की जब्ती भी कर चुकी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार पत्थलगड़ी से जुड़े नेता जिन मोबाइल नंबरों का प्रयोग करते थे, उनकी भी जांच की गयी. लेकिन पुलिस की कार्रवाई तेज होने की वजह से नेताओं ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया है. इस कारण उनके लोकेशन के बारे में पता लगाने में परेशानी हो रही है.
जॉन जुनास तिड़ू और बलराम समद पहले सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहते थे. लेकिन इन दिनों दोनों की सक्रियता भी सोशल मीडिया में सामने नहीं आ रही है. उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर पुलिस की टीम नजर रख रही है, ताकि उन्हें ट्रेस कर गिरफ्तार किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement