Advertisement
खूंटी : पत्थलगड़ी के मास्टर माइंड यूसुफ पूर्ति के घर से मिले कई दस्तावेज
जन्म, मृत्यु व आचरण प्रमाण-पत्र के आवेदन पत्र मिले खूंटी : पत्थलगड़ी के मास्टर माइंड यूसुफ पूर्ति ने न सिर्फ बैंक ऑफ ग्रामसभा चलाकर लोगों से लाखों रुपये वसूले बल्कि उसके कहने पर गांवों के ग्राम प्रधान या हातु मुंडा ग्रामीणों को जन्म, मृत्यु व आचरण प्रमाणपत्र भी निर्गत करने लगे थे. इसके लिए बाकायदा […]
जन्म, मृत्यु व आचरण प्रमाण-पत्र के आवेदन पत्र मिले
खूंटी : पत्थलगड़ी के मास्टर माइंड यूसुफ पूर्ति ने न सिर्फ बैंक ऑफ ग्रामसभा चलाकर लोगों से लाखों रुपये वसूले बल्कि उसके कहने पर गांवों के ग्राम प्रधान या हातु मुंडा ग्रामीणों को जन्म, मृत्यु व आचरण प्रमाणपत्र भी निर्गत करने लगे थे. इसके लिए बाकायदा एक फॉरमेट (फॉर्म) भी बनवाया गया था.
जिसमें ग्राम प्रधान या हातु मुंडा अपनी मोहर से लोगों को उक्त प्रमाणपत्र निर्गत करते थे. हालांकि इन प्रमाणपत्र को लेकर गत माह रांची में आयोजित सेना बहाली व नियोजन में क्षेत्र के कई युवक गये थे. जिसे सेना के अधिकारियों ने अमान्य करार कर आवेदन को रिजेक्ट कर दिया था. प्रमाणपत्र कागजात में सबसे ऊपर पारंपरिक रूढ़ि या प्रथा प्राकृतिक ग्रामसभा, आदिवासी भारत, भारत का संविधान मूल अधिकार अनुच्छेद 13(3), पांचवीं अधिसूची 244(1) अंकित है.
जबकि नीचे नोट में लिखा गया है कि केंद्र व राज्य सरकार, गैर सरकारी संस्थाओं को हातु मुंडा या ग्राम प्रधान द्वारा जारी किये गये प्रमाणपत्र पर कोई आपत्ति है, तो अपनी आपत्ति या अस्वीकृति लिखित के साथ पता, पदनाम व मोहर के साथ दें.
ग्रामीण क्षेत्र के काफी संख्या में बेरोजगारों का आवेदन उक्त प्रमाणपत्र के चक्कर में रिजेक्ट हो गया. उम्र पार होने से उनका कैरियर भी दांव पर लग गया. पुलिस इस फर्जी प्रमाणपत्र जारी करने पर अलग से मामला दर्ज करने की तैयारी में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement