खूंटी : इंटर की परीक्षा में खूंटी के लोयोला इंटर कॉलेज का उम्दा प्रदर्शन रहा. कॉमर्स में कॉलेज के कुल 128 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 94.53 विद्यार्थियाें ने सफलता पायी.
Advertisement
इंटर की परीक्षा में लोयोला हाई स्कूल खूंटी का बेहतर प्रदर्शन
खूंटी : इंटर की परीक्षा में खूंटी के लोयोला इंटर कॉलेज का उम्दा प्रदर्शन रहा. कॉमर्स में कॉलेज के कुल 128 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 94.53 विद्यार्थियाें ने सफलता पायी. स्कूल की खुशबू कुमारी 72 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर रही. इसके अलावा संगीता शॉ को 65, सियोन तोपनो 63, अमित आइंद 62.2, अंजलि तिर्की […]
स्कूल की खुशबू कुमारी 72 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर रही. इसके अलावा संगीता शॉ को 65, सियोन तोपनो 63, अमित आइंद 62.2, अंजलि तिर्की 61.2, नीतीश तिर्की 61, रजत होरो 60, असरीता संगा 61, नीपा कुमारी 60, संजना बालमुचू 61, राहुल राज धान, सिमरन परवीन धान 60, सिमरन व पायल कुमारी 60 तथा सुष्मिता कुमारी 60.6 अंक मिले. इसके अलावा द्वितीय श्रेणी से 81 व तृतीय श्रेणी से 26 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की.
विज्ञान विषय की परीक्षा में आकाश मुंडा 79 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहे. इसके अलावा शेफाली कुमारी 70.2, इपिल नेलिम शाेंगा 68.2, अजय धान को 65, अंकित कुमार 64.2, निधि कुमारी 63.6, एंगिल कोनगाड़ी को 63.2, राजकुमार राम को 62.8, अगुस्तीन बारला को 62.6 व अनुज उरांव को 62.4 प्रतिशत अंक मिले हैं. इसके अलावा विद्यालय के 50 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं.
क्या कहते हैं प्राचार्य : फादर रंजीत कुमार होरो ने सफलता का श्रेय स्कूल के विद्यार्थी व शिक्षकों के कठिन परिश्रम को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement