Advertisement
खूंटी :वर्तमान पत्थलगड़ी भाजपा को हराने का षड़यंत्र
खूंटी :वर्तमान पत्थलगड़ी का लक्ष्य 2019 में होनेवाला चुनाव है़ कुछ लोग चुनाव में भाजपा को हराना चाहते हैं. इसी के लिए यह षड़यंत्र रचा जा रहा है़ संविधान में हमारे अधिकारों की बातें लिखी गयी है़ जिसकी गलत व्याख्या की जा रही है़ उक्त बातें पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने टाउन हॉल में आयोजित […]
खूंटी :वर्तमान पत्थलगड़ी का लक्ष्य 2019 में होनेवाला चुनाव है़ कुछ लोग चुनाव में भाजपा को हराना चाहते हैं. इसी के लिए यह षड़यंत्र रचा जा रहा है़ संविधान में हमारे अधिकारों की बातें लिखी गयी है़ जिसकी गलत व्याख्या की जा रही है़
उक्त बातें पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने टाउन हॉल में आयोजित अखिल भारतीय सरना समाज की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि हमारा समाज उनका विरोध नहीं कर रहा है, इस कारण वे अपनी चाल चल रहे हैं. जिस दिन हम विरोध करेंगे, वे भागने पर विवश होंगे.
पत्थलगड़ी करनेवाले वेश बदल कर गांवों में आते हैं और ग्रामीणों को बहकाते हैं. पूर्व जिप सदस्य सह अखिल भारतीय सरना समाज के उपाध्यक्ष भीम सिंह मुंडा ने कहा कि जो आदिवासी ईसाई बन गये, वे हमारे आरक्षण का लाभ उठा रहे हैं. सरना समाज से अलग होने पर पत्थलगड़ी उनकी परंपरा ही नहीं रहती है़ ऐसे में वे कैसे पत्थलगड़ी करते हैं और खुद को रूढ़िवादी बताते हैं.
राजकिशोर हांसदा ने कहा कि विदेशी मिशनरी सरना समाज को तोड़ने का षड़यंत्र रच रहे हैं. अन्य वक्ताओं ने भी पत्थलगड़ी के खिलाफ जागरूक होने व ग्रामीणों को भी जागरूक करने की अपील की़ मौके पर संग्राम बेसरा, मोहन सिंह मुंडा, संदीप उरांव, जेठा नाग, सनिका पाहन, रंदौरी गुड़िया, परता मुंडा, छोटेराय मुंडा, लाका मुंडा सहित मुरहू, खूंटी, तोरपा, अड़की व अन्य क्षेत्रों के ग्रामीण उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement