23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्रा में वज्रपात से बच्ची की मौत

खूंटी : कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टुनगांव में शनिवार को वज्रपात की चपेट में आने से करमा उरांव की पुत्री लाली उरांव (नौ वर्ष) की मौत हो गयी. वह राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टुनगांव में पांचवीं की छात्रा थी. करमा उरांव ने बताया कि आंधी-बारिश के दौरान लाली आम चुनने के लिए निकल पड़ी. […]

खूंटी : कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टुनगांव में शनिवार को वज्रपात की चपेट में आने से करमा उरांव की पुत्री लाली उरांव (नौ वर्ष) की मौत हो गयी. वह राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टुनगांव में पांचवीं की छात्रा थी. करमा उरांव ने बताया कि आंधी-बारिश के दौरान लाली आम चुनने के लिए निकल पड़ी. इसी दौरान वज्रपात हुआ. जिसकी चपेट में आने से लाली की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कर्रा पुलिस शव थाना ले आयी है. पोस्टमार्टम कल कराया जायेगा.

मांडर में वज्रपात से बच्ची झुलसी
मांडर. मेशाल गांव की सात वर्षीय तल्हा फिरदौस (पिता गुलशेर अंसारी) वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गयी. इलाज मांडर रेफरल अस्पताल में किया गया. घटना शनिवार दोपहर करीब तीन बजे की है. बताया जा रहा है कि बच्ची बगीचा में आम चुन रही थी. इसी क्रम में वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट में आ गयी.
ठनका से बेड़ो में मवेशी की मौत
बेड़ो. पुरियो गांव की मंतोरनी देवी (पति चंद्रदेव साहू) की गाय की मौत शनिवार की दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. गाय खेत में चरने के लिए बंधी थी.
नामकुम के कई गांव नौ दिन से अंधेरे में
नामकुम. गत शुक्रवार को आयी आंधी-बारिश के नौ दिनों बाद भी नामकुम के दर्जनों गांव अंधेरे में हैं. हुवांगहातु, रामपुर व हहाप पंचायत के कई गांवों में लोग बिजली नहीं रहने से परेशान हैं. बिजली विभाग की इन इलाकों की अनदेखी से ग्रामीणों में रोष है. झाविमो प्रखंड अध्यक्ष नान्हे कच्छप ने बताया कि जल्द बिजली व्यवस्था ठीक नहीं हुई, तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें