Advertisement
अनगड़ा : कुरमी को एसटी की सूची में शामिल करें
अनगड़ा : कुरमी को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध करने सहित पांच सूत्री मांग को लेकर कुरमी विकास मोर्चा ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. नेतृत्व केंद्रीय सचिव रामपोदो महतो कर रहे थे. घेराव में शामिल महिलाएं जुलूस की शक्ल में प्रखंड मुख्यालय पहुंचीं. घेराव के बाद बीडीओ संध्या मुंडू को मांगों […]
अनगड़ा : कुरमी को अनुसूचित जनजाति की सूची में सूचीबद्ध करने सहित पांच सूत्री मांग को लेकर कुरमी विकास मोर्चा ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. नेतृत्व केंद्रीय सचिव रामपोदो महतो कर रहे थे.
घेराव में शामिल महिलाएं जुलूस की शक्ल में प्रखंड मुख्यालय पहुंचीं. घेराव के बाद बीडीओ संध्या मुंडू को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. मांगों में कुरमी जाति को अजजा की सूची में शामिल करने, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन से वंचित कुरमी समाज के लोगों को इस योजना का लाभ देने, कुरमी छात्र-छात्राओं की जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र बनवाने में हाेनेवाली परेशानी दूर करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन में कुरमी समाज के लोगों के साथ भेदभाव बंद करने सहित अन्य मांग शामिल है.
संचालन सोनालाल महतो व साहेबराम महतो ने किया. घेराव के दौरान कुंती देवी, झब्बूलाल महतो, राजू महतो, किरण देवी, सुषमा देवी, राजकुमार महतो, सुप्रेश महतो, राकेश महतो, जगेश्वर महतो, गौरी देवी, केदार महतो, गौरी शंकर महतो, पारसनाथ महतो, लालो देवी, फूलो देवी, दुर्गा महतो, फालको देवी, रानी देवी, लता देवी, जयंती देवी, शीला देवी, संजीत महतो, रंजीत महतो, संजय महतो, अतिश महतो, अजित महतो, जानकी देवी, सुनीता देवी, महावीर महतो सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement