खूंटी : मुरहू प्रखंड के मुरहू सहित कोड़ांकेल पंचायत में दो वर्ष बाद ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन से घर-घर ग्रामीणों जलापूर्ति की जायेगी. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल खूंटी के द्वारा प्रस्तावित इस योजना का रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा शिलान्यास करेंगे़ मुरहू के लिए इस महत्वकांक्षी योजना की कुल लागत 7़.98 करोड़ रुपये है़ इससे मुरहू पंचायत के डुडरी, मुरहू, चमराटोली तथा कोड़ांकेल पंचायत के कोड़ाकेल और गुरमी गांव लाभान्वित होंगे़
योजना के तहत कुल 1845 घरों को अाच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है़ जिससे लगभग 9224 व्यक्तियों को नल से शुद्ध पेयजल मिलेगा़ इसके लिए गुरमी-गनालोया के बीच बनई नदी में इंटेकवेल और फिल्ट्रेशन प्लांट बनाया जायेगा़ इसकी क्षमता एक सेकेंड में एक हजार लीटर पानी निकालने की होगी़ मुरहू प्रखंड कार्यालय परिसर में पानी टंकी बनायी जायेगी़ जिसकी क्षमता 3़.75 लाख लीटर होगी़ नदी से साफ होकर पानी टंकी में स्टोर किया जायेगा़
पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आनंद कुमार ने बताया कि इस पेयजलापूर्ति योजना का निर्माण श्री कृष्णा प्रधान कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स नीलांचल प्रोजेक्ट एडं कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दो वर्ष के अंदर ज्वाइंट वेंचर से पूरा करेगी. कंपनी द्वारा योजना का रख-रखाव और संपोषण भी किया जायेगा़