17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल की नहीं हो किल्लत

मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने डीसी सूरज कुमार को तलब कर कहा खूंटी : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने गुरुवार को जिले की जनता की समस्याओं के मद्देनजर उपायुक्त खूंटी सूरज कुमार को अपने कक्ष में बुला कर कई दिशा-निर्देश दिये. मंत्री ने डीसी से कहा कि पेयजल की किल्लत नहीं हो, इसके […]

मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने डीसी सूरज कुमार को तलब कर कहा

खूंटी : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने गुरुवार को जिले की जनता की समस्याओं के मद्देनजर उपायुक्त खूंटी सूरज कुमार को अपने कक्ष में बुला कर कई दिशा-निर्देश दिये.
मंत्री ने डीसी से कहा कि पेयजल की किल्लत नहीं हो, इसके लिए अविलंब सारे खराब नलकूपों की मरम्मत करायी जाये. पानी के स्तर को बचाने के लिए जिले में ज्यादा से ज्यादा तालाब निर्माण करायें. पूर्व के तालाबों की मेड़बंदी बरसात से पूर्व पूरी करायें. इससे वर्षा जल का संरक्षण हो सकेगा. जिन जगहों पर पेयजल की किल्लत है और नलकूप नहीं है,
वैसे जगहों पर नया नलकूप तुरंत खुदवायें. जहां विद्युत नहीं है वहां जेरेडा के माध्यम से सोलर लाइट लगवायें. मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य 2019 तक राजस्व गांवों में बिजली पहुंचानी है. ऐसे में गांवों के विद्युतीकरण में आ रही दिक्कतों को भी तुरंत दूर करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें