Advertisement
खूंटी : घेराबंदी कर दबोचा, पीएलएफआइ के दो उग्रवादी गिरफ्तार
तिलकेश्वर गोप गिरोह के बताये जाते हैं सदस्य, घेराबंदी कर दबोचा खूंटी : कर्रा पुलिस ने 12 मई की शाम छापेमारी कर पीएलएफआइ के एरिया कमांडर तिलकेश्वर गोप गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम कर्रा बकसपुर निवासी संजय गोप एवं रातू रोड रांची दुर्गा मंदिर समीप निवासी संतोष कुमार राय है. […]
तिलकेश्वर गोप गिरोह के बताये जाते हैं सदस्य, घेराबंदी कर दबोचा
खूंटी : कर्रा पुलिस ने 12 मई की शाम छापेमारी कर पीएलएफआइ के एरिया कमांडर तिलकेश्वर गोप गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम कर्रा बकसपुर निवासी संजय गोप एवं रातू रोड रांची दुर्गा मंदिर समीप निवासी संतोष कुमार राय है.
दोनों के पास से एक देशी पिस्टल, मैगजीन, चार कारतूस, एक चाकू, पीएलएफआइ का लेवी रसीद सहित अन्य बरामद हुआ है. एसडीपीओ रणवीर सिंह के मुताबिक पूछताछ के बाद दोनों उग्रवादियों को रविवार को जेल भेज दिया गया.
जम्हार बाजार में घटना को अंजाम देने वाले थे : एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को सूचना मिली थी कि दोनों उग्रवादी जम्हार बाजार में वारदात को अंजाम देने वाले हैं. एसपी ने तुरंत टीम का गठन किया.
जिसमें ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ तोरपा नजीर अख्तर, कर्रा थानेदार उदय कुमार गुप्ता, सअनि जगदीश चंद्र मुर्मू ने जवानों के साथ जम्हार बाजार की घेराबंदी की. पुलिस को देख दोनों उग्रवादी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने खदेड़कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि संतोष कुमार राय का अापराधिक इतिहास रहा है. वह सुखदेव थाना कांड संख्या 27/17 में नामजद आरोपी है.
चोरी की बाइक के साथ पकड़े गये दो अभियुक्त : दूसरी तरफ, कर्रा पुलिस ने कांड संख्या 9/18 के नामजद अभियुक्त अलबिस लकड़ा (पलसा निवासी) एवं प्रह्लाद कुमार सिंह(करागुटू गुमला निवासी) को पलसा जंगल के पास चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि 23 फरवरी को राजकीय उच्च विद्यालय कूदा के शिक्षक से एक लाख रुपये की रंगदारी को लेकर गोली मार दी थी. गोली पैर में लगने से शिक्षक घायल हो गया था. दोनों को पुलिस तलाश ही रही थी कि सूचना मिली कि उक्त घटना को अंजाम देने वाले अलबिस एवं प्रह्लाद चोरी की बाइक के साथ देखे गये हैं.
एसडीपीओ नाजीर अख्तर, थानेदार उदय गुप्ता, सअनि कौसर खान ने फौरन छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने शिक्षक पर गोली चलाने व लेवी मांगने की बात स्वीकार कर ली है.अलबिस के खिलाफ रांची के सुखदेवनगर थाना में भी मामला दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement