लिमिटेड हाइट सब वे अथवा पार पुलिया के निर्माण के लिए अपने स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया
Advertisement
कच्चाबारी के बांदु गांव में रेलवे क्रॉसिंग फाटक बंद होने के मसले को दूर करेंगे
लिमिटेड हाइट सब वे अथवा पार पुलिया के निर्माण के लिए अपने स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया खूंटी : ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी लेने बुधवार को बांदू गांव पहुंचे डीसी सूरज कुमार. कर्रा प्रखंड के कच्चाबारी पंचायत के बांदु गांव में ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि रेलवे क्रॉसिंग फाटक के बंद […]
खूंटी : ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी लेने बुधवार को बांदू गांव पहुंचे डीसी सूरज कुमार. कर्रा प्रखंड के कच्चाबारी पंचायत के बांदु गांव में ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि रेलवे क्रॉसिंग फाटक के बंद हो जाने पर उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे लाइन के एक तरफ उनका गांव है तो दूसरी ओर उनकी कृषि योग्य भूमि. उनकी आजीविका का मुख्य साधन भी कृषि है. आवागमन के साधन बंद हो जाने से उन्हें कृषि कार्य करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
रेलवे लाइन पार करने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. उपायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे रेलवे से मिल कर इसका समाधान निकालेंगे. मौके पर रेल विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित थे. उपायुक्त ने आवागमन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रमुख, मुखिया, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों के साथ-साथ रेलवे पदाधिकारी, सीओ व उसकी पूरी टीम के साथ स्थलों का भौतिक निरीक्षण व आवागमन की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने रेलवे पदाधिकारी से मिल कर लिमिटेड हाइट सब वे अथवा पार पुलिया के निर्माण के लिए अपने स्तर से प्रयास करने का आश्वासन दिया. उपायुक्त ने मामले में अग्रेतर कार्रवाई के लिए रेलवे महाप्रबंधक रांची से बात करने की बात कही. ग्रामीणों ने इसके पश्चात उपायुक्त को पहुंच पथ, शौचालय, पेयजल, पेंशन, राशन, आजीविका आदि समस्याओं से अवगत कराया.
उपायुक्त ने चिलचिलाती धूप में ग्रामीणों की मांग पर कर्रा-रांची रोड से जोड़ने के लिए बांदु से पतराटोली, बांदु से तुमना पथों को पार पुलिया से जोड़ने के लिए स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बांदु से पतराटोली पथ पर दोन में पुलिया का निर्माण जिला प्रशासन करायेगा. इस संबंध में कनीय अभियंता कर्रा को तीन दिनों के अंदर प्राक्कलन उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही बांदु से तुमना रोड सहित चेकडैम-सह-पुल निर्माण के लिए प्राक्कलन बनाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, आरइओ को दिया.
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने दीदीयों को आजीविका के विभिन्न माध्यमों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने सीओ व बीडीओ को पेंशन, राशन, बीपीएम आदि समस्या का कैंप लगाकर समाधान करने का निर्देश दिया. उपायुक्त को ग्रामीणों ने बताया कि बिनगांव बैंक, एसबीआइ शाखा से प्रधानमंत्री आवास योजना के रकम से केसीसी लोन काटा जा रहा है. इस पर उपायुक्त ने तत्काल एलडीएम को इस पर रोक लगाने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement